कंगाल हो गए विवेक अग्निहोत्री! द कश्मीर फाइल्स से कमाए थे 340 करोड़ से ज्यादा, खुद किया खुलासा, बोले- मुझे फिर से…

कंगाल हो गए विवेक अग्निहोत्री! द कश्मीर फाइल्स से कमाए थे 340 करोड़ से ज्यादा, खुद किया खुलासा, बोले- मुझे फिर से…

नई दिल्ली. ‘द कश्मीर फाइल्स’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री कंगाल हो गए हैं. ये हम नहीं कह रहे हैं, ये खुद विवेक अग्निहोत्री ने खुलासा किया है. भारत में 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके रिकॉर्ड तोड़ने वाली और वर्ल्ड वाइड 340 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर को अब फिर से संघर्ष करना होगा. उन्होंने इस बात की भी खुलासा किया आखिर करोड़ों कमाने के बाद भी अचानक से वह कैसे कंगाल हो गए.

कंट्रोवर्शियल और सक्सेसफुल फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अब कंगाल हो चुके हैं और अब अपनी अगली फिल्म बनाने के लिए उन्हें फिर से स्ट्रगल करना पड़ेगा. हाल ही में उन्होंने ये बयान देकर एक बार फिर से सभी चौका दिया है.

सिनेमा में अत्यधिक हिंसा को ग्लैमराइज करना टैलेंट!
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि आपने एक ट्वीट में कहा कि सिनेमा में अत्यधिक हिंसा को ग्लैमराइज करने को टैलेंट कहा जाता है. ‘द कश्मीर फाइल्स’ में दिखाई गई हिंसा के बारे में क्या कहना है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘वह हिंसा मैंने नहीं रची है. मैंने उस हिंसा का महिमामंडन नहीं किया है. मैंने हिंसा वैसी ही दिखाई है जैसी हुई थी. युद्ध दिखाने में कोई बुराई नहीं है. लेकिन अपने बच्चों को हर समय युद्ध के खेल दिखाना, जहां वह हर किसी को मार रहा है और अनावश्यक रूप से उसका महिमामंडन कर रहा है, यह गलत है. हिंसा के लिए हिंसा का महिमामंडन करना गलत है. लेकिन मानवता को मारने के लिए हिंसा कैसे हुई, यह दिखाना बिल्कुल ठीक है.

 ‘द कश्मीर फाइल्स’ में कुछ गलत नहीं है, तो क्यों उठ रहे हैं सवाल?
डायरेक्टर से सवाल किया गया, आपने कहा है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ में कुछ गलत नहीं है. आपको क्या लगता है कि कुछ लोग अभी भी फिल्म पर सवाल क्यों उठा रहे हैं? इसके जवाब में डायरेक्टर ने कहा, ‘ये लोग हैं कौन? जो कोई भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ के खिलाफ खड़ा होता है, वह बिल्कुल वही व्यक्ति है जो अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के खिलाफ भी है, वही व्यक्ति जो हमेशा पाकिस्तान के पक्ष में बात करता है. ये बिल्कुल वही लोग हैं जो परोक्ष रूप से आतंकवाद का समर्थन करते रहे हैं. वे कश्मीर में आतंकवाद को वैचारिक आवरण दे रहे हैं. ये बिल्कुल वही लोग हैं जो टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े हैं. तो आप समझिए कि इन लोगों को आतंकवाद उद्योग के प्रति सहानुभूति या समर्थन क्यों है? तब आप समझ जाएंगे कि वे ‘द कश्मीर फाइल्स’ के खिलाफ क्यों हैं. क्योंकि इस फिल्म ने पहली बार आतंकवाद को इतना उजागर किया है, जितना भारत में कोई अन्य फिल्म नहीं कर पाई है.

करोड़ों कमाकर भी कैसे कंगाल हो गए विवेक अग्निहोत्री?
विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में बताया कि वो कमर्शियल सक्सेस के लिए फिल्में क्यों नहीं बनाते. साथ ही उन्होंने खुलासा किया अपनी आने वाली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ को बनाने के बाद कंगाल हो चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरे विचार से, कश्मीर फाइल्स आपके लिए, शायद ज़ी के लिए, उन लोगों के लिए एक व्यावसायिक सफलता है, जिन्होंने वास्तव में पैसा कमाया है. मैं लाभार्थियों में से एक हूं, प्रमुख लाभार्थी नहीं. ये ज़ी का प्रोडक्ट था. मैंने जो भी पैसा कमाया, मैंने अपनी अगली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में लगा दिया और मैं हमेशा की तरह कंगाल हो गया हूं. पल्लवी और मैं चर्चा कर रहे थे कि हम फिर से टूट गए हैं, अब अपनी अगली फिल्म बनाने के लिए हमें फिर से स्ट्रगल करना पड़ेगा’.

कैसी होगी ‘द वैक्सीन वॉर’
फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ इसी साल रिलीज होगी. पहले चर्चाएं थी कि ये अगस्त में ही रिलीज होगी लेकिन अभी तक इसकी कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. फिल्म में नाना पाटेकर, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी समेत कई कलाकार नजर आएंगे. ये फिल्म उन भारतीय वैज्ञानिकों पर बेस्ड होगी, जिन्होंने सबसे तेज और सबसे इफेक्टिव कोविड-19 वैक्सीन की है. फिल्म अमेरिका में वैक्सीनेशन को लेकर चल रही बहस पर भी फोकस करेंगी.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *