जब सुपरस्टार ने एक्टर से खुलेआम कहा, ‘तुम मेरी पत्नी से फ्लर्ट करने मेरे घर आते हो और फिर…’

जब सुपरस्टार ने एक्टर से खुलेआम कहा, ‘तुम मेरी पत्नी से फ्लर्ट करने मेरे घर आते हो और फिर…’

नई दिल्ली. बॉलीवुड में दोस्ती और दुश्मनी के यूं तो आपने कई किस्सों को सुना होगा, लेकिन एक किस्सा दोस्ती का दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो ने शेयर किया है. ये वो किस्सा है, जो आजतक आपने कभी न कहीं पढ़ा और न सुना होगा. सायरा बानो ने जब से इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है, तब से वह अक्सर अपने दिवंगत पति व दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार के जीवन से जुड़े यादगार किस्से शेयर कर उनकी यादों को सजाती रहती हैं.

सायरा और दिलीप साहब के बीच में कितना प्यार था, ये बताने की जरूरत नहीं है. उनकी बातों में और यादों में आज भी दिलीप साहब रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक पुरानी तस्वीर साझा कर भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज कलाकारों की यारी के बारे में कुछ ऐसा बताया, जिसके बारे में शायद ही कोई जानता होगा.

कैसे दिलीप कुमार को मिला एक्टिंग का मौका
सायरा ने इस पोस्ट के जरिए लोगों को बताया कि उस दौर में अशोक कुमार और दिलीप साहब के बीच कितना प्यारा रिश्ता हुआ करता था. दिग्गज एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा- एक दिन साहब अपने पिता के परिचित डॉक्टर मसानी के पास पहुंचे और उन्होंने उन्हें बताया कि मैं नौकरी की तलाश में हूं. डॉक्टर ने उन्हें अपने साथ चलने का सुझाव दिया और वह उन्हें बॉम्बे टॉकीज स्टूडियो में देविका रानी से मिलाने ले पहुंचे. देविका रानी भव्यता की प्रतिमूर्ति थीं. उन्होंने उनका स्वागत किया और उन्हें उस फ्लोर पर ले गईं, जहां शूटिंग चल रही थी. वह साहब को एक ऐसे आदमी के पास ले गईं, जो अच्छे कपड़े पहना था और प्रतिष्ठित दिखता था. उसके काले बाल पीछे मुड़े हुए थे. उसने सबकी ओर देखा और आंखों से मुस्कुरा उसने हाथ मिलाया, यहीं से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई जो जीवन भर चलने वाली थी. वह कोई और नहीं बल्कि अशोक कुमार थे. सुपरस्टार जो जल्द ही साहब के लिए भैया बन गए.

बॉम्बे टॉकीज स्टूडियो के पास था अशोक कुमार का घर
उन्होंने आगे लिखा, ‘अशोक भैया उन दिनों स्टूडियो के करीब रहते थे. राज कपूर और दिलीप साहब का भैया के घर हमेशा ही आना-जाना लगा रहता था ताकि वह उनकी पत्नी शोभा भाभी के हाथ से बने गरमा-गरम भजिया का स्वाद चख सके. राज कपूर साहब के साथ शामिल होते और उत्साह से उन्हें गले लगाते हुए कहते कि उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि वो एक्टिंग प्रोफेशन में आ गए हैं.

‘तुम यहां मेरी पत्नी के साथ फ्लर्ट करते हो…’
सायरा ने आगे लिखा, ‘जब साहब भजिया खा रहे होते थे तो कभी-कभी अशोक भैया आ जाते थे और कहते थे कि उनके साथ बैडमिंटन खेले. वह उन्हें मजाक-मजाक में डांटते भी थे और कहते थे, ‘तुम यहां आते हो और मेरी पत्नी के साथ फ्लर्ट करते हो, बढ़िया भजिया खाते हो और तुम बैडमिंटन खेलने के लिए मेरे साथ नहीं जाना चाहते.’ सायरा ने उन दिनों को भी याद किया जब दिलीप साहब एक साथ काम करते थे, तो अशोक भैया के कहने पर दोपहर के खाने के समय बिरयानी और घर की बनी आइसक्रीम जैसी टेस्टी खाने के साथ दावत होती थी.

सायरा बानो का पोस्ट

जब दिलीप साहब ने अशोक कुमार को सीखाना शुरू किया उर्दू
पोस्ट में आगे एक्ट्रेस ने लिखा- ‘कई साल बाद जब भैया स्वास्थ्य समस्याओं के कारण घर पर थे, तो साहब अक्सर उनके चेंबूर स्थित घर पर उनसे मिलने जाते थे, जहां वह बिस्तर पर आराम कर रहे होते थे, उनका शरीर बहुत ऊर्जावान था, लेकिन स्वाभाविक रूप से कमजोर था और साहब ने उन्हें उर्दू सिखाने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली. दोहे और बकवास चुटकुले. वह अद्भुत ढंग से प्रतिक्रिया देते और खुश हो जाते. साहब और मैं नियमित रूप से उनसे मिलने जाते थे, जबकि भैया के आदमी खुर्शीद हमारे पीछे-पीछे आते थे और हमसे कहते थे ‘दादा मोनी’ वास्तव में आपके आने से उत्साहित हैं. बुरे समय में यह बहुत बढ़िया भाईचारा था.’

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *