Aamir Khan Pooja Bhatt Hit film Dil Hai Ke Manta: 90 के दशक में बॉलीवुड की आउटिंग में कुछ खास बात थी. फिल्मों में हर किसी के लिए कुछ न कुछ था. उनमें ड्रामा, रोमांस, कॉमेडी और यादगार गाने थे जिन्हें रिलीज़ होने के दशकों बाद भी लोग गुनगुनाना पसंद करते हैं. ऐसी ही एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली फिल्म है आमिर खान (Aamir Khan) ,और पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) स्टारर ‘दिल हे कि मानता नहीं’ (Dil Hai Ke Manta Nahin) भी रही है. इस फिल्म को रिलीज हुए तीन दशक हो गए हैं, लेकिन यह आज भी बॉलीवुड प्रेमियों के जेहन में एकदम ताजा है. फिल्म में पहली बार आमिर खान और पूजा भट्ट की जोड़ी बनी थी. लेकिन ये इस जोड़ी के करियर की आखिरी फिल्म भी साबित हुई थी. ऐसा नहीं कि दोनों को मौका नहीं मिला, लेकिन आमिर ने पूजा के साथ काम करने से मना कर दिया. इसके पीछे एक दिलचस्प वजह रही है.
01
नई दिल्ली. रोमाटिंक कॉमेडी फिल्म ‘दिल हे कि मानता नहीं’ (Dil Hai Ke Manta Nahin) करीब 32 साल पहले यानी 1991 में रिलीज हुई थी. यह उस साल की हिट फिल्म रही है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल हुई थी. महेश भट्ट निर्देशित रोमांटिक ड्रामा कई लोगों की हमेशा से पसंदीदा फिल्म रही है. आमिर खान और पूजा भट्ट की सिजलिंग केमिस्ट्री से लेकर ‘दिल है के मानता नहीं’, ‘अदाएं भी हैं’ और ‘मैनु इश्क दा लगिया रोग’ जैसे लोकप्रिय गानों तक, लोगों को पसंद आया था.
02

‘दिल हे कि मानता नहीं’ को 2.23 करोड़ के बजट में बनाया गया था. इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 14 लाख था. वहीं इसकी पहले हफ्ते का कलेक्शन 95 लाख था. फिल्म का इंडिया नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.52 करोड़ था. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 5.90 करोड़ था. यह फिल्म बजट से दो गुना अधिक कमा कर खूब वाहवाही लूटी थी.
03

आपको बता दें कि आमिर खान के करियर के ये फिल्म मिल का पत्थर साबित हुई थी. इस फिल्म के रिलीज के बाद आमिर खान को लगा कि वह कोई बड़े स्टार बन गए हैं. फिल्म में उन्होंने अपने सिर पर जो टोपी लगाई थी. वह उन दिनों काफी ट्रेंड में आ गया था. उस तरह की टोपी की डिमांड काफी बढ़ गई थी.
04

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म के सेट पर आमिर खान और पूजा भट्ट की बिल्कूल नहीं पटती थी. दोनों एक दूसरे बेहद लड़ाई करते थे. हालांकि उनकी लड़ाई ऐसी नहीं होती थी, जिससे किसी को प्रॉब्लम हो लेकिन दोनों लड़ते रहते थे. यही वजह थी पूजा के पिता यानी फिल्म के डायरेक्टर दोनों की लड़ाई देख कर उन्हें टॉम एंड जेरी कहा करते थे.
05

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में पूजा को गानों की लिप सिंक में काफी दिग्गत होती. इस वजह से उन्हें अपने पिता महेश भट्ट से काफी डांत पड़ती थी. हालांकि जब बार-बार गलती करने लगीं तब महेश भट्ट को उन्हें धमकी देनी पड़ी कि अगर वह काम से ठीक नहीं करेंगी तो उन्हें फिल्म से बाहर निकाल देंगे. बता दें कि पूजा भट्ट की पहली फिल्म डैडी में कोई गाना नहीं होने के कारण ही वह ‘दिल हे कि मानता नहीं’ के गानों पर लिप सिंक करने में असहज महसूस करती थीं. हालांकि पिता से तगड़ी डांट खाने के बाद उन्होंने सही लिप सिंक करना सीख लिया.
06

रिपोर्ट्स की मानें तो , भले ही आमिर-पूजा फिल्म के सेट पर एक स्पेशल बॉन्डिंग बनाया और उसे बाद में आगे भी बनाए रखा. लेकिन आमिर को पूजा की कुछ चीजें पसंद नहीं थी. वह हमेशा फिल्म के सेट पर बच्चों की तरह पेश आती. शायद यही वजह रही है कि फिर कभी आमिर ने पूजा के साथ काम नहीं किया. वैसे भी आमिर खान के बारे में एक चीज जग जाहिर कि वह हमेशा अपनी फिल्म के लिए नई हीरोइन को ज्यादा तवज्जों देते हैं. बेहद कम हीरोइनों को अपनी किसी फिल्म में रिलीज किया है. पूजा के साथ कभी दोबारा काम नहीं करने की वजहों में एक वजह ये भी हो सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के अफेयर की खबरें भी खूब थी, लेकिन दोनों ने कभी इन बातों कोई रिएक्शन नहीं दिया.