सलमान खान का नाम सुनते ही चिढ़ जाता था ये खूंखार ‘विलेन’, 22 साल नहीं किया साथ काम, फिर एक दिन बोले- वो 1980 का अमिताभ है

सलमान खान का नाम सुनते ही चिढ़ जाता था ये खूंखार ‘विलेन’, 22 साल नहीं किया साथ काम, फिर एक दिन बोले- वो 1980 का अमिताभ है

नई दिल्ली. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में यूं तो एक से बढ़कर एक विलेन देखने को मिले. खलनायक का नाम ही आते ही दर्शकों के जेहन में एक ऐसा किरदार आता है, जिससे सब नफरत करें. मोगैम्बो हो, गब्बर हो या बैडमैन के रूप में जानेवाले गुलशन ग्रोवर. लेकिन इन सबके बीच एक नाम ऐसा है, जिन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का सबसे स्टाइलिश और खूंखार विलेन के नाम से पुकारा जाता है. इस विलेन ने 23 साल पहले सलमान खान के साथ काम किया था, लेकिन उसरके बाद सालों तक साथ नहीं दिखाई दिए. आलम ये था कि सलमान खान का नाम सुनते ही एक्टर चिढ़ जाता था.

‘कात्या’, ‘कांचा चीना’ और ‘चतुर सिंह’ जैसे रोल्स के जरिए लोगों के डरा चुके इंडस्ट्री का सबसे स्टाइलिश और खूंखार विलेन डैनी डेन्जोंगपा और सलमान खान के रिश्ते में 23 साल तक खटास रही, लेकिन फिर अचानक से सबकुछ बदल गया और एक्टर ने उन्हें 1980 का अमिताभ बच्चन बताकर इंडस्ट्री का रीयल हीरो बता डाला. क्यों हुई थी दोनों की लड़ाई और फिर कैसे डैनी के मन में भाईजान के लिए प्यार पनप गया आपको बताते हैं…

डैनी ने जब सलमान से की थी कड़े लहजे पर बात
साल 1991 में सलमान खान और डैनी डेन्जोंगपा ने साथ में काम किया. फिल्म में उन्होंने सलमान के पिता का किरदार निभाया. लेकिन इस फिल्म के दौरान ही दोनों के बीच काफी मन मुटाव होने लगा था. दरअसल, फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान काफी लेट आया करते थे. इसी बात को लेकर एक दिन सलमान खान से पहले तो फिल्म निर्देशक सावन कुमार नाराज हुए और फिर डैनी ने भी सलमान खान से कड़े लहजे में बात की.

हॉट टॉक के बाद 23 साथ तक नहीं दिखे साथ
इस बीच डैनी और सलमान खान की काफी भहस हो गई. उन दिनों सिने जगत में डैनी की बेहतरीन धाक थी और सलमान अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे. दोनों के हॉट टॉक का ये नतीजा निकला कि दोनों ने फिर साथ में 23 साल तक कोई फिल्म नहीं की. डैनी हर उस फिल्म में काम करने से इनकार कर देते थे, जिस फिल्म की लीड भूमिका में सलमान खान होते थे.

जब डैनी ने की थी सलमान की तारीफ
लेकिन फिर अचानक एक दिन डैनी के मन में सलमान के प्रति काफी प्यार उमड़ गया. 2014 में एक इंटरव्यू के दौरान डैनी डेन्जोंगपा ने सलमान को लेकर कहा, ‘सलमान डाउन टू अर्थ इंसान हैं. उन्हें देखते ही ये समझ आ जाएगा कि वो केयै फील कर रहा है. अगर वो आपको पसंद नहीं करता तो वो चीज उसकी आंखों में दिख जाती है.’ उन्होंने कहा था कि वो जो कुछ भी कहता है वो सीधा कहता है. डैनी ने आगे कहा कि सलमान आज बड़ा स्टार बन गया है, वो रीयल हीरो है. वो 1980 का अमिताभ बच्चन है और वाकई वो आज टॉप पर है. एक से लेकर 10 नंबर तक वही हैं. बाकी सभी स्टार्स 10 के बाद आते हैं. वो जनता का रियल स्टार है.

सलमान के लिए जब डैनी ने पहली बार तोड़ा था नियम
वक्त बदला और एक्टर के दिल में सलमान के लिए इज्जत और प्यार उमड़ गया. 23 सालों के बाद इन दोनों सितारों ने फिल्म जय हो में एक साथ काम किया. ‘जय हो’ में सलमान के लिए डैनी ने पहली बार अपना एक नियम भी तोड़ा. रिपोर्ट्स बताती हैं कि डैनी ने भले बहुत फिल्मों में काम किया हो, मगर वो अपनी शर्तों पर काम करते थे और कभी गर्मियों में शूट नहीं करते थे. लेकिन फिल्म ‘जय हो’ के लिए उन्होंने अपना ये नियम भी तोड़ दिया था.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *