मुंबई. 1960 और 70 के दशक में भारतीय सिनेमा प्रेम कहानियों से लोगों का मन बहला रहा था और खूब पैसे कूट रहा था. लेकिन ये प्यार भरी कहानियां तत्कालीन परिवेश में गुस्से से भरे लोगों के लिए काफी नहीं था. ऐसे में 2 यंग लेखकों की जोड़ी ने बॉलीवुड को ऐसी कहानियां देना शुरू किया जिसमें गुस्से की प्रतिक्रिया थी और सामाजिक मुद्दों पर तीखा व्यंग था. ये जोड़ी कोई और नहीं बल्कि मशहूर राइटर सलीम-जावेद की थी.
सलीम खान और जावेद अख्तर ने एक साथ मिलकर कहानियों को गढ़ा और फिल्म मेकर्स के साथ मिलकर 3 घंटे का ऐसा मुजस्समा जड़ा कि लोग तालियां पीटते नहीं थकते थे. सलीम-जावेद ने अंदाज, अधिकार, हाथी मेरा साथी, सीता और गीता, जंजीर, शोले, दीवार जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. सलीम जावेद की कलम से ऐसी ही एक और कहानी फूटी जिसका नाम था डॉन. साल 1978 की 12 मई की तिलमिलाती सुबह जब फिल्म रिलीज हुई तो लोग सिनेमाघरों में पहुंचे.
पहले ही शो से हिट हो गई थी फिल्म
जब पहला शो छूटा और लोगों ने फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया दी तो डायरेक्टर चंद्र बरोत की बांछें खिल गईं. ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन ने डॉन का किरदार निभाया था. महज 1 करोड़ रुपये के बजट से बनी इस फिल्म ने 7.20 करोड़ रुपयों की कमाई कर इतिहास रच दिया. ये फिल्म ना केवल बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही बल्कि इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन के करियर को भी एक नई उड़ान दी.
इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन की एक्शन इमेज में चार चांद लगे और लोगों ने उन्हें हीरो बनाकर सर आंखों पर बिठाया. सलीम-जावेद शायद खुद भी नहीं जानते होंगे कि ये फिल्म ऐसी कहानी की जमीन बनाएगा जो आने वाली 4 पीढ़ियां देखेंगीं. डॉन फिल्म के सुपरहिट होने के बाद इसी नाम से जावेद अख्तर के बेटे फरहान अख्तर ने साल 2006 में एक फिल्म बनाई गई. कहानी वही डॉन की और इस बार डॉन का किरदार किया शाहरुख खान ने.
शाहरुख खान का भी इसी फिल्म से चमका था करियर
शाहरुख खान ने भी इस फिल्म में जान झोंकी और सुपरहिट रहे. महज 35 करोड़ रुपयों के बजट से बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 106 करोड़ रुपयों की कमाई कर इतिहास रच दिया. इस फिल्म ने दूसरी पीढ़ी को भी खूब मनोरंजन और नए जमाने का एक्शन दिया. वहीं अमिताभ बच्चन की तरह शाहरुख खान को भी करियर की ऊंचाइयां दीं. इसके बाद साल 2011 में भी शाहरुख खान की डॉन-2 रिलीज हुई. 76 करोड़ रुपयों के बजट से बनी ये फिल्म वर्ल्डवाइड 209 करोड़ रुपयों की कमाई कर प्रोड्यूसर्स मालामाल कर गई.
अब रणवीर सिंह बने नजर आएंगे डॉन
अब तीन पीढ़ियों के बाद डॉन की अगली कहानी भी तैयार हो रही है. अब चौथी पीढ़ी डॉन फिल्म को देख हीरो तलाशने के लिए तैयार है. फरहान अख्तर ही इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. लेकिन फिल्म में अब रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं. डायरेक्टर फरहान अख्तर ने एक वीडियो ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. फरहान अख्तर ने बताया कि डॉन-3 में रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं. अब चौथी पीढ़ी इस कहानी को कितना प्यार दे पाती है ये तो वक्त ही बताएगा.