हाइलाइट्स
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट का मुकाबला हुंडई क्रेटा से है.
सेल्टोस फेसलिफ्ट में कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है.
जल्द ही क्रेटा भी नए अपडेट के साथ आएगी.
Kia Seltos Facelift Vs Hyundai Creta: किआ सेल्टोस भारत में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. अब कंपनी ने इसे नए अवतार में लॉन्च कर दिया है. सेल्टोस फेसलिफ्ट के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं जिससे यह एसयूवी अब और भी फीचर रिच हो गई है और प्रीमियम अपील दे रही है. किआ ने फिलहाल सेल्टोस फेसलिफ्ट की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन बाजार में इसे 10 से 20 लाख रुपये की कीमत के बीच उतारा जा सकता है.
अगर आपका बजट 15 लाख रुपये तक है और आप भी एक एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो क्रेटा खरीदने से पहले आपको दोनों एसयूवी के कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के अंतर को जान लेना चाहिए. इससे आप खुद अंदाजा लगा पाएंगे कि आपके लिए कौन सी एसयूवी बेहतर होगी. तो आइए जानते हैं…
यह भी पढ़ें: उल्टे रिकॉर्ड बनाने पर उतरा पाकिस्तान, कार सेल 82% गिरी, लोग बोले- रोटी खाएं या कार चलाएं
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट Vs हुंडई क्रेटा: कीमत
किआ सेल्टोस को भारत में आने वाले कुछ सप्ताह के भीतर लॉन्च कर दिया जाएगा. अनुमान के मुताबिक इसकी कीमत 10 से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है. दूसरी तरफ हुंडई क्रेटा 10.87 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में उपलब्ध है. सेल्टोस के लॉन्च के बाद दोनों एसयूवी की कीमत लगभग एक जैसी होंगी.
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को क्रेटा के मुकाबले अपडेटेड फीचर्स दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: इस इलेक्ट्रिक बाइक पर हो रही है ऑफर्स की बरसात! 100% मिलेगा फाइनेंस, बिना 1 रुपये दिए ले जाएं घर
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट Vs हुंडई क्रेटा: इंजन
सेल्टोस फेसलिफ्ट में पिछले वर्जन के 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को हटाकर नया अधिक पॉवरफुल 1.5-लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 158 बीएचपी का पॉवर और 253 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. वहीं कंपनी ने नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है. सेल्टोस में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी, सीवीटी ऑटोमैटिक, 7-स्पीड डीसीटी और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. वहीं बात करें हुंडई क्रेटा की तो इसमें 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. यह एसयूवी 6-स्पीड ऑटोमैटिक, 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक के विकल्प के साथ आती है.
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट Vs हुंडई क्रेटा: फीचर्स
किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा हमेशा से ही बेहद फीचर से भरपूर एसयूवी रही हैं. लेकिन, फीचर्स के मामले में सेल्टोस फेसलिफ्ट को एक नए स्तर का अपडेट दिया गया है. इसमें दो 10.25-इंच का ट्विन-स्क्रीन सेट-अप मिलता है, जिसमें से एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए है. इसमें नया पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, लेवल -2 एडीएएस और भी बहुत कुछ है. आने वाले समय में क्रेटा को भी कुछ ऐसे ही अपडेट मिलने की उम्मीद है.