धर्मेंद्र-अमिताभ को इस डायरेक्टर से पड़ी थी डांट, पानी-पानी हुए थे Big B, नजरें नहीं मिला पाए थे धरम-today bollywood latest news in hindi

धर्मेंद्र-अमिताभ को इस डायरेक्टर से पड़ी थी डांट, पानी-पानी हुए थे Big B, नजरें नहीं मिला पाए थे धरम-today bollywood latest news in hindi

मुंबई.

धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार हैं, जिनके आगे पूरी इंडस्ट्री नतमस्तक होती है. दोनों ने उस दौर में भी अपनी अदाकारी को लोहा मनवाया था और आज भी उनका दबदबा है. लेकिन इंडस्ट्री में एक ऐसे डायरेक्टर भी हुए जिन्होंने धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन दोनों को फिल्म के सेट पर ही सबके सामने फटकार लगाई थी. फटकार के बाद भी धर्मेंद्र और अमिताभ एक शब्द डायरेक्टर से नहीं बोल पाए थे और चुपचाप फिल्म की शूटिंग में लगे रहे. फिल्म जब बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई, तो दोनों डायरेक्टर के शुक्रगुजार हो गए क्योंकि फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

हम आपको धर्मेंद्र-अमिताभ बच्चन और उस डायरेक्टर का मशहूर किस्सा बताने जा रहे हैं, जिससे शायद आप अनभिज्ञ रह गए हों. यह किस्सा है साल 1975 में आई फिल्म ‘चुपके-चुपके’ की. यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म थी, जिसे डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था. ऋषिकेश मुखर्जी ने इससे पहले ‘आनंद’, ‘गुड्डी’, ‘गोलमाल’, ‘नमक हलाल’ और ‘अनुपमा’ जैसी सदाबहार फिल्में बनाई हैं.

1977 की इस फिल्म में थी 2 दोस्तों की जोड़ी, जय-वीरू पर पड़ गए थे भारी, 2 करोड़ी मूवी ने की थी छप्परफाड़ कमाई

कहा जाता है कि ऋषिकेश मुखर्जी एक्टर्स को सीन के बारे में जानकारी नहीं देते थे, जब उनसे जुड़े सीन की शूटिंग शुरू होने वाली होती थी, तभी उनसे जुड़ा कॉस्ट्यूम थमा देते थे. धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन को इसकी जानकारी नहीं थी. इसी वजह से दोनों को फिल्म के सेट पर बुरी तरह से डांट पड़ी थी.

दरअसल, ‘चुपके चुपके’ के एक सीन के लिए असरानी को सूट पहनने के लिए दिया गया और धर्मेंद्र को ड्राइवर के कपड़े. कॉस्ट्यूम को लेकर दोनों एक्टर कन्फ्यूज थे क्योंकि उन्हें सीन का कुछ भी नहीं पता था. धर्मेंद्र को कुछ समझ नहीं आया तो उन्होंने असरानी से पूछ लिया,”क्या मैं तुम्हारा ड्राइवर बना हूं? तुम्हे सूट और मुझे ड्राइवर के कपड़े मिले हैं.” असरानी कहा कि उन्हें भी नहीं पता.

धर्मेंद्र पर चिल्ला उठे थे ऋषिकेश मुखर्जी

तभी बगल में बैठकर शतरंज खेल रहे ऋषिकेश मुखर्जी धर्मेंद्र पर चिल्ला पड़े और कहा, “धरम… असरानी से क्या पूछ रहे हो… अगर कहानी की इतनी समझ होती तो तुम आज हीरो होते.” ऋषिकेश की डांट से धर्मेंद्र पानी पानी हो गए थे. फिल्म के सेट पर होते हुए अमिताभ बच्चन इस बात से अंजान थे. उन्होंने असरानी को सूट में देखकर सवाल पूछा, “तुम सूट में कैसे? सेट पर किसका ऑफिस है?”

ऋषिकेश मुखर्जी ने लगाई अमिताभ बच्चन को फटकार

ऋषिकेश मुखर्जी ने जब यह सुना तो वह भड़क उठे. उन्होंने धर्मेंद्र से भी ज्यादा बुरी तरह अमिताभ को डांट दिया. उन्होंने ने कहा,”तुम क्या पूछ रहे हो सीन या कहानी? धरम बताओ अमित को मैंने तुमसे क्या कहा. लोगों को अगर इतनी ही समझ होती तो आज तुम लोग फिल्म हीरो नहीं, डायरेक्टर होते. चुपचाप काम करो.” इस डांट से अमिताभ और धर्मेंद्र भले ही निराश हुए हों, लेकिन फिल्म हिट हुई तो दोनों ऋषिकेश मुखर्जी के मुरीद हो गए.

today bollywood latest news in hindi

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *