नई दिल्ली.
सनी देओल (Sunny Deol) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) का फैंस का काफी समय से इंतजार कर रहे थे. फिल्म रिलीज होते ही एक्टर के फैंस ने उन पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं. फिल्म शानदार कमाई करते हुए आगे बढ़ रही है. इसी बीच पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस और प्रेजेंटर नादिया खान ने चौंकाने वाला खुलासा किया है उनका कहना है कि धर्मेंद्र और उनके बेटे सनी देओल अपनी फिल्मों में पाकिस्तान एंटी डायलॉग बोलना पसंद नहीं करते.
सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है. इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धमाल मचा रही है.बीते 6 दिनों में ही 250 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ये फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है. गदर 2 की इसी सफलता के बीच सनी देओल और धर्मेंद्र को लेकर एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर कोई भी हैरान हो जाए, उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र का कहना है कि ये सिर्फ मजबूरी है, कि उन्हें ऐसे डायलॉग बोलने पड़ रहे हैं.
जितेंद्र को किया फिल्म से आउट, मिथुन चक्रवर्ती पर खेला दांव, एक गलती और डूब गए करोड़ों
नादिया ने धर्मेंद्र को लेकर किया खुलासा
नादिया खान ने यूट्यूबर नादिर अली को दिए अपने इंटरव्यू में ये बड़ा खुलासा किया है. नादिया ने धर्मेंद्र के साथ अपनी फोन पर हुई को लेकर बताया कि धर्मेंद्र ने उन्हें यूके से कॉल पर ये बात बताई थी कि मुझे विश्वास नहीं हुआ. मुझे लगा ये प्रैंक है. नादिया ने कहा कि ये सब उस दौरान हुआ था जब उन्होंने दुनियाभर के कूल डैड्स पर एक शो बनाया था, उनमें एक नाम धर्मेंद्र का भी था. एक्ट्रेस ने कहा कि धर्मेंद्र कूल डैड हैं, लेकिन ज्यादा फेस बोटॉक्स लेने के चलते उनका चेहरा खराब हो गया है.
धर्मेंद्र ने भेजी अपने की क्लिप
अपनी बात आगे रखते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि धर्मेंद्र की बात सुनने के बाद उन्होंने कहा था कि अगर प्रैंक हो गया हो तो आप प्लीज ये सब बंद करें. उन्हें धर्मेंद्र की बात का तब विश्वास हुआ जब उन्होंने अपने सेट की बीटीएस वीडियो भेजी थी. ये सब देखकर नादिया ने उन्हें कॉलबैक किया और माफी मांगी और फिर शो पर बात की. मैंने उनके सामने ये बात भी रखी कि मुझे अच्छा नहीं लगता है जब आपके बेटे सनी देओल एंटी-पाकिस्तानी डायलॉग बोलते हैं तो उन्होंने कहा कि, ‘मुझे भी ये सब पसंद नहीं. नादिया ने धर्मेंद्र को ये भी कहा कि सनी को बताए कि पाकिस्तान में उनके बहुत से फैन हैं. इसलिए वह इस तरह के डायलॉग फिल्म में ना बोलें. नादिया को धर्मेंद्र ने बताया कि सनी को भी इस तरह के डायलॉग पसंद नहीं करते लेकिन ये मजबूरी है और हमें करना पड़ता है.
बता दें कि सनी देओल की फिल्म ‘गदर’ की तरह ही उनकी नई फिल्म ‘गदर 2’ ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है. पहले ही हफ्ते में फिल्म ने कम समय में 250 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है फिल्म का एक हिस्सा पाकिस्तान में भी सेट है, जहां तारा सिंह अपने अपने बेटे को बचाने जाता है. फिल्म की कमाई अब तक जारी है.