रक्षाबंधन पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन का इमोशनल पोस्ट: भाई को याद कर शेयर किया वीडियो, बोलीं- लगता है तुम यहीं कहीं हो

रक्षाबंधन पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन का इमोशनल पोस्ट: भाई को याद कर शेयर किया वीडियो, बोलीं- लगता है तुम यहीं कहीं हो

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देश भर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई की याद में एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में श्वेता ने सुशांत के साथ अपने पुरानी तस्वीरों और वीडियोज का कोजाल बनाते हुए, राखी से जुड़े किस्से बताएं हैं। साथ ही श्वेता ने भाई के साथ अपनी बिल्डिंग को लेकर बात की है।

रक्षाबंधन पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन का इमोशनल पोस्ट: भाई को याद कर शेयर किया वीडियो, बोलीं- लगता है तुम यहीं कहीं हो

श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत के लिए शेयर किया इमोशनल पोस्ट

वीडियो की शुरुआत में श्वेता अपने और सुशांत के बचपन की तस्वीर दिखाती हैं। तस्वीर राखी के दिन की थी। श्वेता कहती हैं- ‘ये मैं हूं और ये भाई हैं। मैं भाई को मिठाई खिला रही थी। ऐसा करते समय मैं कोशिश कर रही थी कि भाई थोड़ी ही मिठाई है, ताकि मेरे लिए बच जाए। पुराने किस्से का जिक्र करते हुए श्वेता रक्षाबंधन की कई पुरानी तस्वीरें शेयर करती हैं, जिसमें सुशांत अपनी बहनों से राखी बंधवाते हुए नजर आ रहे हैं।

रक्षाबंधन पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन का इमोशनल पोस्ट: भाई को याद कर शेयर किया वीडियो, बोलीं- लगता है तुम यहीं कहीं हो

वीडियो में श्वेता कहती हैं- मुझमें और भाई में बस एक साल का अंतर था। घर में लोग मुझे गुलशन और मुझे गुड़िया बुलाते थे। हम हर चीज हमेशा करते थे। इन बातों के साथ श्वेता ने सभी को रक्षाबंधन की बधाई दी।

रक्षाबंधन पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन का इमोशनल पोस्ट: भाई को याद कर शेयर किया वीडियो, बोलीं- लगता है तुम यहीं कहीं हो

हर गुजरते दिन के साथ मेरा दर्द गहरा होता जा रहा : श्वेता

वीडियो के साथ श्वेता ने सुशांत के लिए बेहद इमोशनल नोट भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा- कभी-कभी लगता है तुम कहीं नहीं गए, तुम तो यहीं हो। कभी लगता है कि अब क्या मैं तुम्हें कभी नहीं देख पाऊंगी। तुमसे कभी बात नहीं कर पाऊंगी। तुम्हारी हंसी, तुम्हारी आवाज कभी नहीं सुन पाऊंगी।
श्वेता ने आगे लिखा- तुम्हें खोने का दर्द मैं चाहकर भी किसी के साथ बांट भी नहीं सकती, वो दर्द मेरे दिल के बहुत करीब है। यह दर्द इतना गहरा है कि मैं इसे शब्दों में बया भी नहीं कर सकती हूं। हर गुजरते दिन के साथ मेरा दर्द और भी गहरा होता जा रहा है। इन सभी चीजों का समाधान मात्र भगवान हैं।

रक्षाबंधन पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन का इमोशनल पोस्ट: भाई को याद कर शेयर किया वीडियो, बोलीं- लगता है तुम यहीं कहीं हो

प्रार्थना करती हूं कि तुम जहां भी हो, खुश हो: श्वेता

श्वेता ने आखिर में लिखा- भाई, तुम्हें दुनिया के उस पार देखूंगी। तब तक तुम्हारी कलाई पर राखी बांधती हूं और प्रार्थना करती हूं कि तुम जहां भी हो, शांति और खुशी से हो। बहुत सारा प्यारा…गुड़िया दी।

14 जून 2020 में हुआ था सुशांत का निधन

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को अपने बांद्रा अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। उनका शव फांसी के फंदे से लटका मिला था। शुरुआत में मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत को आत्महत्या माना था। हालांकि, मामले ने यू-टर्न तब लिया जब सुशांत के पिता केके सिंह ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती उनके भाई शोविक और पांच अन्य के खिलाफ अपने बेटे को मौत के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। परिवार ने रिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी।

बाद में मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौप दिया गया था। जांच के दौरान ड्रग एंगल भी सामने आया था, जिसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने भी मामले की जांच की थी। हालांकि, अभी तक मामले में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

खबरें और भी हैं…

www.bhaskar.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *