मुंबई.
OMG 2 Box Office Collection: एक तरफ रजनीकांत की ‘जेलर’ दूसरी तरफ सनी देओल की ‘गदर 2’ दोनों ही फिल्में कलेक्शन के नए रिकॉर्ड कायम कर रही हैं. इस बीच 11 अगस्त को रिलीज हुई चिरंजीवी की फिल्म ‘भोला शंकर’ जहां फ्लॉप साबित हो गई है. वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओमजी 2’ को बेहतर रेस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म कलेक्शन की रफ्तार पकड़ रही है और पांचवे दिन यह 111 करोड़ से ऊपर पहुंच गई है. फिल्म को मिल रहे दर्शकों के प्यार को लेकर यामी गौतम (Yami Gautam) काफी खुश हैं. हाल ही यामी ने
न्यूज18 हिंदी
से खास बातचीत की और अपनी फ्यूचर प्लानिंग शेयर की.
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ के साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ भी रिलीज हुई थी. अमित राय निर्देशित इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी अहम किरदार में हैं. फिल्म ने 15 अगस्त के मौके पर 18 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया और अब तक फिल्म की कुल कमाई 73 करोड़ के पार पहुंच गई है. इसे लेकर यामी खासी खुश हैं.
कलाकार को और क्या चाहिए
फिल्म को मिल रहे प्यार को लेकर यामी का कहना है, ‘अच्छा लगता है जब फिल्म को दर्शकों को प्यार मिलता है. कलेक्शन को देखकर लग रहा है कि लोगों को फिल्म की कहानी पसंद आ रही है और एक कलाकार के तौर पर इससे ज्यादा और क्या चाहिए? दरअसल, जब कलाकार दिल से मेहनत करते हैं तो कहीं ना कहीं वह दर्शकों से जरूर कनेक्ट हो जाते हैं. अच्छा लग रहा है कि फिल्म और मेरे किरदार को लोग अच्छी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.’ फिल्म में यामी लॉयर कामिनी माहेश्वरी के किरदार में हैं. खास बात यह है कि फिल्म में उन्होंने कई लंबे डायलॉग्स एक टेक में पूरे किए हैं.
प्रकाश राज-संजय दत्त नहीं, ये है नया ‘अमरीश पुरी’, 1000cr से की साल की शुरुआत, कभी ‘चाणक्य’ बन लूटी थी महफिल
मुझे पता है क्या करना है…
बीते कुछ समय में यामी अपने किरदारों को लेकर काफी सलेक्टिव दिख रही हैं. चाहे वह ‘उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक’ हो या फिर ‘अ थर्सडे’, वे ऐसे किरदार चुन रही हैं जो उन्हें कलाकार के तौर पर सुकून दें. इसे लेकर यामी का कहना था, ‘मैं अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में रहती हूं यदि कहानी कैचिंग है तो अपने आप वह लोगों के दिल को छू जाती है. मेरी कोशिश रहती है कि हर किरदार नया हो. साथ ही मैं दर्शक के तौर पर भी किरदार को देखती हूं, यदि मुझे वह समझ आता है तो निश्चित तौर दर्शकों को भी अच्छा लगेगा.’
साउथ में फिर करूंगी काम
28 नवम्बर 1988 को जन्मीं 34 साल की यामी ने अपने करियर की शुरुआत में कई साउथ मूवीज में भी काम किया है. साउथ से आ रहे अच्छे कंटेट को लेकर यामी का कहना था, ‘साउथ में काफी अच्छी कहानियां गढ़ी जा रही हैं. वहां एक से बढ़कर एक कलाकार हैं. यदि अच्छी कहानी मिली तो एक बार फिर साउथ की तरफ रुख करना चाहूंगी. दरअसल, लैंग्वेज बैरियर नहीं होना चाहिए. बस अच्छी कहानी होनी चाहिए.’
बता दें ‘ओएमजी 2’ ने पहले दिन 10.26, दूसरे दिन 15.3, तीसरे दिन 17.55, चौथे दिन 12 और पांचवे दिन 18.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. फिल्म ने 7वें दिन 18 करोड़ के करीब बिजनेस किया. फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 111 करोड़ से ज्यादा हो चुका है.