19 घंटे पहलेलेखक: किरण जैन
- कॉपी लिंक
शनिवार दोपहर मुंबई में शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बाहर भारी पुलिस पुलिस बल तैनात किया गया। यहां कई प्रदर्शनकारी अचानक शाहरुख के गेमिंग ऐप के विज्ञापन करने का विरोध करने पहुंचे थे।
प्रदर्शनकारियों के मुताबिक इस तरह के ऐप युवाओं को गुमराह करते हैं। ऐसे में सेलेब्स को इस तरह के एड नहीं करने चाहिए।

शाहरुख के बंगले के बाहर तैनात पुलिस बल।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया
- 1. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया
- 2. अगली पीढ़ी को क्या सिखाना चाहते हैं ये एक्टर्स
- 3. हम उन सभी एक्टर्स के खिलाफ हैं जो ऑनलाइन गेमिंग प्रमोट कर रहे हैं
- 4. शाहरुख ने फैंस के साथ रखा आस्क मी सेशन
- 5. देखें एक नजर…
- 6. अगले गाने ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ का टीजर रिलीज
- 7. 7 सितंबर को रिलीज होगी जवान
शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे मन्नत के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की गई। यह कोशिश अनटच इंडिया फाउंडेशन नामक संगठन के कार्यकर्ताओं ने की। हालांकि, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को विरोध करने नहीं दिया और मौके पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।

विरोध प्रदर्शन करने वाले अनटच इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष कृष्णचंद्र अदल।
अगली पीढ़ी को क्या सिखाना चाहते हैं ये एक्टर्स
दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, अनटच इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष कृष्णचंद्र अदल ने कहा, ‘ये एक्टर हमारी आने वाली पीढ़ी को क्या सिखाना चाहते हैं? लोग इन्हें भगवान मानते हैं और ये लोग ऑनलाइन गेमिंग को प्रमोट करते हैं। कितने लोग रोड़ पर आ गए, अपने घर-जेवर बेचने पड़े, इसीलिए हम मन्नत के सामने विरोध कर रहे थे लेकिन पुलिस ने हमे विरोध नहीं करने दिया।’
हम उन सभी एक्टर्स के खिलाफ हैं जो ऑनलाइन गेमिंग प्रमोट कर रहे हैं
कृष्णचंद्र अदल ने आगे कहा, ‘हमें जबरदस्ती बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया है। हम सभी उन एक्टर्स के विरोध में हैं जो ऑनलाइन गेमिंग को प्रोमोट कर रहे हैं। हम इस तरह के कई ऑनलाइन गेमिंग ऐप और पोर्टल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।’
शाहरुख ने फैंस के साथ रखा आस्क मी सेशन
इसी बीच शनिवार को शाहरुख ने सोशल मीडिया पर आस्क मी सेशन होस्ट किया। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस और फॉलोअर्स के कई सवालों के मजेदार जवाब दिए।

आस्क मी सेशन के दौरान शाहरुख ने फैंस को मजेदार रिप्लाय दिए।
यहां एक फैन ने उनसे पूछा कि सलमान खान का नया बाल्ड लुक बता रहा है कि वो शाहरुख की फिल्म जवान का प्रमोशन कर रहे हैं। ऐसा सच है क्या?
इस पर शाहरुख ने जवाब दिया कि सलमान भाई को मुझे प्यार दिखाने के लिए कोई लुक नहीं करना पड़ता। वो दिल से ही मुझे हमेशा प्यार करते हैं.. बस कह दिया सो कह दिया..
इसके अलावा शाहरुख ने अपने फैंस को और भी कई रिप्लाय दिए।
देखें एक नजर…







अगले गाने ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ का टीजर रिलीज
इसी बीच शाहरुख ने फिल्म ‘जवान’ का अगला गाना ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ का टीजर भी जारी कर दिया है। इसे शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, ‘ठीक है दोस्तों, अब ट्रेलर बनाने का समय आ गया है क्योंकि हर कोई ऐसा चाहता है। टी-सीरीज और अनिरुद्ध और डायरेक्टर एटली गाना रिलीज करना चाहते थे। गाना है…नॉट रमैया वस्तवैया। अभी के लिए गुड बाय, आप सभी को प्यार।’ इससे पहले मेकर्स फिल्म से ‘जिंदा बंदा’ और ‘चलेया’ जैसे गाने रिलीज कर चुके हैं।

7 सितंबर को रिलीज होगी जवान
शाहरुख की अगली फिल्म जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही। फिल्म में शाहरुख खान ने पहली बार साउथ के डायरेक्टर एटली के साथ काम किया है। उनके अलावा इसमें नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि और संजय दत्त समेत कई बड़े कलाकार नजर आएंगे। फिल्म में शाहरुख खान एक बार फिर डबल रोल में और करियर में पहली बार बाल्ड लुक में दिखेंगे।