हॉलीवुड एक्टर अल पचीनो और नूर अल्फल्लाह की राहें जुदा: तीन महीने पहले बच्चे का जन्म हुआ; नूर ने कस्टडी और पैसे की मांग की-today bollywood latest news in hindi

हॉलीवुड एक्टर अल पचीनो और नूर अल्फल्लाह की राहें जुदा: तीन महीने पहले बच्चे का जन्म हुआ; नूर ने कस्टडी और पैसे की मांग की-today bollywood latest news in hindi
  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Al Pacino Girlfriend | Al Pacino Noor Alfallah Breakup News​​​​​​​हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अल पचीनो और उनकी 29 साल की गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह की राहें जुदा हो गई हैं।

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अल पचीनो और उनकी 29 साल की गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह की राहें जुदा हो गई हैं। नूर अल्फल्लाह ने अभी तीन पहले अल पचीनो के बच्चे को जन्म दिया था। नूर ने अब अल पचीनो से अलग होने का फैसला लिया है, साथ ही बच्चे की कस्टडी के लिए अल पचीनो के खिलाफ केस भी दायर कर दिया है।

हालांकि नूर इस बात पर तैयार हैं कि अगर अल पचीनो बच्चे की पढ़ाई-लिखाई का जिम्मा उठाएं तो दोनों संयुक्त रूप से बच्चे की कस्टडी ले सकते हैं।

नूर ने केस लड़ने तक का पैसा मांगा

द ब्लास्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, नूर अल्फल्लाह ने केस लड़ने के दौरान खर्च हुए पैसों का अल पचीनो से हिसाब भी मांगा है। नूर चाहती हैं कि कोर्ट अल पचीनो को ये रकम देने के लिए फोर्स करे। हालांकि कोर्ट अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। कोर्ट ने कहा है कि अभी वो बच्चे के पेरेंट की इनकम की जांच करेंगे।

इसके बाद ही वो कस्टडी देने पर विचार करेंगे। हालांकि यह जाहिर है कि अल पचीनो को ही हर महीने पैसे देने होंगे। इसके पहले यह देखा जाएगा कि वो एक साल में कितने पैसे कमाते हैं।

हॉलीवुड एक्टर अल पचीनो और नूर अल्फल्लाह की राहें जुदा: तीन महीने पहले बच्चे का जन्म हुआ; नूर ने कस्टडी और पैसे की मांग की-today bollywood latest news in hindi

नूर ने कहा- बच्चा अल पचीनो का ही है

जब अल पचीनो और नूर के बच्चे का जन्म हुआ तो कई अंग्रेजी पोर्टल में यह लिखा गया कि एक्टर यह मानने को तैयार नहीं हैं कि बच्चा उन्हीं का है। हालांकि अल पचीनो और नूर दोनों ने इस खबर को बेबुनियाद बताया था। अब नूर ने कोर्ट में इस संबंध में भी जवाब दिया है। नूर ने कहा कि उनके और अल पचीनो के बीच शारीरिक संबंध स्थापित हुए थे, नतीजतन वो प्रेग्नेंट हुईं।

2022 में हुई थी अल पचीनो और नूर की पहली मुलाकात

अल पचीनो और नूर की मुलाकात की मुलाकात कोरोना महामारी के वक्त हुई थी। दोनों इस दौरान एक दूसरे के नजदीक आए थे। अल पचीनो और नूर को अप्रैल 2022 में वेनिस शहर में देखा गया था।

दोनों एक इटालियन रेस्टोरेंट में खाना खाते नजर आए थे। इसके बाद दोनों की दोस्ती ने रिलेशनशिप का नाम ले लिया। नूर को अल पचीनो की उम्र से कोई दिक्कत नहीं थी, ये देखते हुए भी कि अल पचीनो की उम्र उनके पिता से भी ज्यादा है।

नूर के जितने भी अफेयर्स रहे, उन सभी की उम्र 60 साल से ज्यादा रही है। चाहे वो मशहूर सिंगर माइक जैगर (74 साल) हो या बिजनेसमैन निकोलस बर्गग्रेन (60 साल) हो। इसके अलावा कुछ वक्त पहले उन्हें 91 साल के फिल्म मेकर क्लिंट ईस्टवुड के साथ भी देखा गया था।

हॉलीवुड एक्टर अल पचीनो और नूर अल्फल्लाह की राहें जुदा: तीन महीने पहले बच्चे का जन्म हुआ; नूर ने कस्टडी और पैसे की मांग की-today bollywood latest news in hindi

अपने आप को जिम्मेदार पिता मानते हैं अल पचीनो

अल पचीनो ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि वे अपने पिता की तरह एक गैर जिम्मेदार बाप बनना नहीं चाहते हैं। अल पचीनो के पिता ने उन्हें और उनकी मां को बचपन में ही छोड़ दिया था। अल पचीनो ने कहा कि मेरे तीन बच्चे हैं और उन तीनों की जिम्मेदारी मेरे ऊपर है। अगर मैं उनकी जिम्मेदारी न उठा पाऊं तो ये उनके साथ-साथ मेरे लिए भी काफी दुखद होगा।

हॉलीवुड एक्टर अल पचीनो और नूर अल्फल्लाह की राहें जुदा: तीन महीने पहले बच्चे का जन्म हुआ; नूर ने कस्टडी और पैसे की मांग की-today bollywood latest news in hindi

बता दें कि अल पचीनो के तीन बच्चे पहले से हैं। सबसे बड़ी बेटी का नाम जूली मैरी है। उनकी उम्र 33 साल है। इसके अलावा उनके दो जुड़वां बच्चे एंटोन और ओलिविया भी हैं। इन दोनों की उम्र 22 साल है।

today bollywood latest news in hindi

www.bhaskar.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *