‘मैं प्यार करती थी, चापलूसी नहीं…’ जब सुपरस्टार से 7 साल पुराना रिश्ता टूटने पर छलका था एक्ट्रेस का दर्द – Today Bollywood latest News in hindi

‘मैं प्यार करती थी, चापलूसी नहीं…’ जब सुपरस्टार से 7 साल पुराना रिश्ता टूटने पर छलका था एक्ट्रेस का दर्द – Today Bollywood latest News in hindi

Bollywood News toda

Table of Contents hide

Reason Of Rajesh Khanna and Anju Mahendru Relationship END: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार, राजेश खन्ना पर हजारों लड़कियां फिदा रहती थीं, लेकिन उस दौर में काका का दिल स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू के लिए धड़कता था. 7 साल तक दोनों लिव इन रहे. हालांकि, शादी से पहले ही बात बिगड़ गई और दोनों की राहें जुदा हो गईं. राजेश खन्ना से अलग होने के बाद एक्ट्रेस का दर्द छलका था. उन्होंने अपने इंटरव्यू में क्या कह था, आपको बताते हैं…

01

'मैं प्यार करती थी, चापलूसी नहीं...' जब सुपरस्टार से 7 साल पुराना रिश्ता टूटने पर छलका था एक्ट्रेस का दर्द - Today Bollywood latest News in hindi

कहते हैं जंग और इश्क में सब कुछ जायज है और जब बात इश्क की हो तो वह आम आदमी का हो या बॉलीवुड सुपरस्टार का सब कुछ एक जैसा ही लगता है. अक्सर बॉलीवुड सितारों के बीच कुछ ऐसे रिश्ते बन जाते हैं, जो शुरुआत में तो बेहद खूबसूरत दिखते हैं लेकिन उनके अंदर की बुराइयां कुछ समय बाद नजर आती हैं. एक ऐसा ही वाक्य बॉलीवुड की एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस के साथ हुआ, जिन्हें बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार से प्यार हो गया था. प्यार आगे भी बड़ा लेकिन फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ की सब कुछ बिखर गया. कई साल बाद जब एक्ट्रेस एक इंटरव्यू देते वक्त उनके प्यार का दर्द छलक आया और उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार पर तमाम आरोप लगा डाले. हम बात कर रहे हैं अपने जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना और उस समय की स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू की.

02

'मैं प्यार करती थी, चापलूसी नहीं...' जब सुपरस्टार से 7 साल पुराना रिश्ता टूटने पर छलका था एक्ट्रेस का दर्द - Today Bollywood latest News in hindi

राजेश खन्ना अपनी जिंदादिल के लिए जाने जाते थे. उनके लव अफेयर्स के किस्से बॉलीवुड की गलियों से लेकर उनके फैंस तक में आम हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपने से 16 साल छोटी डिंपल कपाड़िया से शादी की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये शादी उन्होंने अपने पहले प्यार अंजू महेंद्रू को भूलाने के लिए की थी और अपने अंदाज में बदला भी लिया था. अंजू महेंद्रू का इंटरव्यू के दौरान प्यार का दर्द छलका, तो उन्होंने वो सब कह डाला, जो 7 साल के प्यार में उन्होंने महसूस किया…

03

'मैं प्यार करती थी, चापलूसी नहीं...' जब सुपरस्टार से 7 साल पुराना रिश्ता टूटने पर छलका था एक्ट्रेस का दर्द - Today Bollywood latest News in hindi

राजेश खन्ना और अंजू साल 1966 में मिले थे. दोनों की नजरें मिली और उसके बाद प्यार हो गया. यह प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि बिना समय गंवाए दोनों लिवइन रिलेशनशिप में आ गए. 7 साल तक दोनों लिवइन रिलेशनशिप में रहे. इस दौरान अंजू, राजेश खन्ना के लिए पूरी तरह डेडीकेटेड थीं. वह उनकी हर बात मानती और उनके लिए सब कुछ करतीं. उधर राजेश खन्ना ने भी अंजू पर प्यार लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने अंजू के लिए गाड़ी और बांग्ला सब कुछ खरीदा.

04

'मैं प्यार करती थी, चापलूसी नहीं...' जब सुपरस्टार से 7 साल पुराना रिश्ता टूटने पर छलका था एक्ट्रेस का दर्द - Today Bollywood latest News in hindi

राजेश खन्ना अंजू के साथ शादी की तैयारी कर ही रहे थे कि अचानक उन्हें पता चला की अंजू का अफेयर वेस्टइंडीज के क्रिकेटर गैरी सोबर्स के साथ चल रहा है बस फिर क्या था दोनों का यह रिश्ता पूरी तरह से बिखर गया. राजेश खन्ना ने प्यार को भूलने के लिए 16 साल छोटी एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली और अंजू से बदला लेने के लिए काका ने अपनी बारात बांद्रा से जुहू ले जाने के बदले राजेश खन्ना ने उसका रूट बदल दिया और अंजू के घर के सामने से होकर गुजरे जिससे अंजू को अपनी गलती का एहसास हो सके. फाइल फोटो.

05

'मैं प्यार करती थी, चापलूसी नहीं...' जब सुपरस्टार से 7 साल पुराना रिश्ता टूटने पर छलका था एक्ट्रेस का दर्द - Today Bollywood latest News in hindi

इस वाक्य के कई साल बाद अंजू महेंद्रू ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने दिल में छुपा सर दर्द निकाला. अंजू ने कहा, ‘मैं राजेश खन्ना के लिए सब कुछ किया लेकिन वह चाहते थे कि मैं फिल्मों में काम ना करूं. मैं घर में ही रहूं और अपने करियर को खत्म कर लूं.’ अंजू ने यहां तक कह दिया कि राजेश खन्ना चाहते थे, ‘मैं उनके पैरों में गिरी रहूं, जैसे उनके चमचे गिरे रहते हैं. लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती थी. मैं उनकी चापलूसी नहीं कर सकती थी.’ फाइल फोटो.

  • Bollywood News
  • Bollywood News today
  • Bollywood News in hindi
  • Today Bollywood News in hindi
  • बॉलीवुड लेटेस्ट न्यूज़
  • बालीवुड न्यूज
  • Today Bollywood latest News in hindi

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *