रेडी, बागी जैसी मूवी लिखने वाले इकराम अख्तर को जेल: 7 दिन जेल में रहेंगे डायरेक्टर, धोखाधड़ी के मामले में मुंबई से अरेस्ट किए गए थे अरेस्ट – Today Bollywood latest News in hindi

Bollywood News toda

मुरादाबाद37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस कस्टडी में फिल्म डायरेक्टर इकराम अख्तर। - Dainik Bhaskar

पुलिस कस्टडी में फिल्म डायरेक्टर इकराम अख्तर।

रेडी, प्यार तो होना ही था, बागी, छोटा चेतन जैसी फिल्मों की कहानी लिखने वाले फिल्म डायरेक्टर इकराम अख्तर को जेल भेजा गया है। वह 22 सितंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में मुरादाबाद जेल में ही रहेंगे।

मुरादाबाद पुलिस ने 2 दिन पहले इकराम अख्तर को मुंबई से अरेस्ट किया था। इकराम के खिलाफ मुरादाबाद के बिल्डर कुलदीप कत्याल ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। जिसकी सुनवाई के बाद मुरादाबाद कोर्ट ने इकराम अख्तर के खिलाफ वारंट जारी किया था।

2 दिन पहले मुंबई से अरेस्ट करने के बाद मुरादाबाद की कोतवाली पुलिस गुरुवार को देर रात इकराम को लेकर मुरादाबाद पहुंची थी। पुलिस ने शुक्रवार को जिला अस्पताल में फिल्म डायरेक्टर इकराम अख्तर का मेडिकल टेस्ट कराया।

इसके बाद उन्हें स्पेशल जज एनआई एक्ट हमीदुल्ला की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने 22 सितंबर तक इकराम अख्तर को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए। जिसके बाद पुलिस इकराम अख्तर को लेकर जिला जेल पहुंची।

मुरादाबाद में पुलिस कस्टडी में फिल्म डायरेक्टर इकराम अख्तर।

मुरादाबाद में पुलिस कस्टडी में फिल्म डायरेक्टर इकराम अख्तर।

एडवांस लेकर फिल्म बीच में छोड़ने का आरोप

मुरादाबाद के बिल्डर कुलदीप कत्याल ने वर्ष 2016 में इकराम अख्तर के खिलाफ मुरादाबाद कोर्ट में केस किया था। बिल्डर कुलदीप का आरोप है कि, फिल्म डायरेक्टर इकराम अख्तर ने उनकी फिल्म “आई लव दुबई” बनाने की एवज में उनसे 1.5 करोड़ रुपए लिए थे। लेकिन पैसे लेने के बाद भी फिल्म पूरी करके नहीं दी।

इस मामले में मुरादाबाद कोर्ट से इकराम अख्तर के खिलाफ वारंट जारी था। कोर्ट की ओर से जारी वारंट लेकर मुरादाबाद की कोतवाली पुलिस मुंबई गई थी। जहां से बुधवार को इकराम अख्तर को अरेस्ट कर लिया गया था। इसके बाद उन्हें मुंबई में ही मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश कर मुरादाबाद पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड मांगा था। 72 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस उन्हें लेकर मुरादाबाद पहुंची।

फिल्म डायरेक्टर इकराम अख्तर पुलिस कस्टडी में।

फिल्म डायरेक्टर इकराम अख्तर पुलिस कस्टडी में।

डेढ़ करोड़ के चेक बाउंस हो गए थे

बिल्डर कुलदीप कत्याल के अधिवक्ता एडवोकेट अनुज विश्नोई ने बताया कि दबाव पड़ने पर इकराम अख्तर ने डेढ़ करोड़ रुपये के चेक दिए थे। जो बाउंस हो गए। इसके बाद कुलदीप कत्याल ने मुरादाबाद कोर्ट में इकराम अख्तर के खिलाफ केस दर्ज करा दिया था। एडवोकेट अनुज विश्नोई ने बताया कि इसी केस में मुरादाबाद के अतिरिक्त न्यायाधीश NI एक्ट हमीदुल्ला ने इकराम अख्तर के खिलाफ वारंट जारी किए थे।

ये तस्वीर 17 मई 2017 की है। जब फिल्म डायरेक्टर इकराम अख्तर मुरादाबाद कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे थे।

ये तस्वीर 17 मई 2017 की है। जब फिल्म डायरेक्टर इकराम अख्तर मुरादाबाद कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे थे।

2017 में भी इसी मामले में अरेस्ट हुए थे इकराम अख्तर

इसी मामले में मुरादाबाद की कोतवाली पुलिस 2017 में फिल्म डायरेक्टर इकराम अख्तर को मुंबई से गिरफ्तार भी कर चुकी है। जिसके बाद उन्हें मुंबई में ही अंतरिम जमानत मिल गई थी। इसके बाद 18 मई 2017 को इकराम अख्तर मुरादाबाद में ACJM-4 की कोर्ट में पेश हुए थे। जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई थी। कुलदीप कत्याल के अधिवक्ता एडवोकेट अनुज विश्नोई का कहना है कि तब से लेकर इकराम अख्तर इस केस की सुनवाई से गैरहाजिर चल रहे थे। अदालत ने 9 महीने पहले फिर से इकराम अख्तर के गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे। लेकिन वो इसके बाद भी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए थे।

जेल जाने से पहले पुलिस कस्टडी में फिल्म डायरेक्टर इकराम अख्तर।

जेल जाने से पहले पुलिस कस्टडी में फिल्म डायरेक्टर इकराम अख्तर।

इकराम ने कहा था लीड रोल पर हुआ विवाद

फिल्म डायरेक्टर इकराम अख्तर के अधिवक्ता विजय कृष्णा ने 2017 में मुरादाबाद कोर्ट में पेशी के दौरान बिल्डर कुलदीप कत्याल पर कई आरोप लगाए थे। इकराम के वकील का कहना था कि, बिल्डर कुलदीप कत्याल ने फिल्म में लीड रोल को लेकर शर्त लगा रहे थे। वो अपनी गर्लफ्रेंड को लीड रोल देने का प्रेशर बना रहे थे।

फिल्म की शूटिंग भी 80 प्रतिशत पूरी हो गई थी। पूरा शूट दुबई में हुआ। लेकिन जब फिल्म 20 प्रतिशत बाकी रह गई थी, तभी कुलदीप कत्याल का अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया और उन्होंने खुद ही बाकी की फिल्म पूरा नहीं होने दी।

फिल्म डायरेक्टर इकराम अख्तर पर केस करने वाले मुरादाबाद के बिल्डर कुलदीप कत्याल।

फिल्म डायरेक्टर इकराम अख्तर पर केस करने वाले मुरादाबाद के बिल्डर कुलदीप कत्याल।

खबरें और भी हैं…
  • Bollywood News
  • Bollywood News today
  • Bollywood News in hindi
  • Today Bollywood News in hindi
  • बॉलीवुड लेटेस्ट न्यूज़
  • बालीवुड न्यूज
  • Today Bollywood latest News in hindi

www.bhaskar.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *