8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बीते दिनों कृति सेनन को फिल्म मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला। हाल ही में उन्होंने बताया है कि उनके पेरेंट्स फिल्म इंडस्ट्री में उनके फ्यूचर को लेकर टेंशन में रहते थे। पेरेंट्स उनके करियर को लेकर ज्यादा परेशान न हों, इसलिए उन्हें बैकअप प्लान के साथ इंडस्ट्री में आना पड़ा।
उन्होंने बताया कि उन्होंने GMAT एग्जाम दिया था, सिर्फ इसलिए की अगर फिल्मों में वो सफल करियर न बना पाएं तो कम से कम किसी अच्छे बिजनेस स्कूल से पढ़ाई तो हो ही जाएगी।

गीली मिटटी में सैंडल फंसने से बिगड़ गई थी कोरियोग्राफी: कृति
कृति ने कर्ली टेल्स नाम के यूट्यूब चैनल से बात करते हुए बताया कि शुरुआत में मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा। उन्होंने कहा- मैंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। मेरे पहले रैंप शो में मेरे कोरियोग्राफर ने मुझे करीब 50 लोगों के सामने डांटा था।
वो मुझसे बहुत नाराज थीं क्योंकि मैंने शो के दौरान कोरियोग्राफी में कुछ गड़बड़ कर दी थी। लेकिन, वो बहुत ज्यादा रयुड थीं। दरअसल, मैं पहली बार रैंप पर थी और ये इवेंट किसी फार्महाउस में था जहां गीली मिटटी में मेरी हील सैंडल फंस रही थी। वो मुझपर भड़क गईं और मैं वहीं रोने लगी। लेकिन, मैंने हार नहीं मानी।
मेरे पेरेंट्स चाहते थे फिल्मों के अलावा भी मेरे पास करियर बैकअप हो: कृति
कृति ने बताया कि मिडिल क्लास परिवार से होने के बावजूद उन्हें अपने पेरेंट्स को फिल्म इंडस्ट्री में जाने के लिए राजी करने में ज्यादा मुश्किल नहीं आई। कृति ने बताया कि उनके पापा CA हैं और उनकी मां प्रोफेसर हैं। इसके बावजूद उन्होंने एक्टर बनने के उनके सपने को सच बनाने में हमेशा उन्हें सपोर्ट किया, बस वो इतना चाहते थे कि उनके पास कोई बैकअप जरूर हो।

दो फिल्मों के बीच जो समय मिला उसमें की कोचिंग
कृति ने कहा- इस वजह से जब मैं मुंबई आई थी तब मैं फिल्मों में हाथ आजमाने के साथ-साथ GMAT की तैयारी के लिए कोचिंग भी जाया करती थी। इन सबके साथ मैं मॉडलिंग भी कर रही थी। इस दौरान मुझे अपनी पहली फिल्म में महेश बाबू के साथ काम मिला। ये एक तेलुगु फिल्म थी- 1: नेनोक्काडाइन। इसके बाद मुझे हीरोपंती में काम करने का मौका मिला।
इन दोनों फिल्मों के बीच मुझे दो महीने का समय मिल गया था। इस बीच मैंने GMAT की तैयारी की और एग्जाम भी दिया।
बैकअप से हुआ फायदा: कृति
कृति ने कहा- बैकअप प्लान साथ होने की वजह से मैं कुछ हद तक रिलैक्स रहती थी। मैं समझती थी कि मैं के मिडिल क्लास फैमिली से हूं और मेरे परिवार में कभी किसी का फिल्मी बैकग्राउंड नहीं रहा है। इस वजह से मेरे पेरेंट्स परेशान थे पर बैकअप प्लान होने से मुझे ये फायदा हुआ कि मैंने सोच-समझ कर फिल्में की और संयम से काम किया। मुझे काम न मिलने की बेचैनी कम होती थी।
जल्द ही कृति टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म गनपत में नजर आएंगी। इसके अलावा कृति शाहिद कपूर के साथ रोमांटिक-ड्रामा फिल्म में भी दिखेंगी। इसके अलावा उन्होंने अपने प्रोडक्शन की पहली फिल्म दो पत्ती की शूटिंग भी शुरू कर दी है।
today bollywood latest news in hindi
www.bhaskar.com