एक सुपरस्टार, दूसरा खलनायक, दोनों को साथ कास्ट करने से घबराते थे मेकर्स, चौंकाने वाली है वजह

एक सुपरस्टार, दूसरा खलनायक, दोनों को साथ कास्ट करने से घबराते थे मेकर्स, चौंकाने वाली है वजह

नई दिल्ली

. राजेश खन्ना ने अपने दौर में बुलंदियों को छुआ और अपने अभिनय के साथ-साथ अपने चार्म से भी उन्होंने सबका दिल जीता. उन्हें पहला सुपरस्टार भी कहा जाता है. एक दौर में मेकर्स उन्हें अपनी फिल्मों में कास्ट करने के लिए तरस जाया करते थे. उनकी फीस भी काफी ज्यादा था. जहां एक तरफ ये बड़े सुपरस्टार छाए हुए थे, वहीं इंडस्ट्री के सबसे बड़े खलनायक भी भारी भरकम फीस चार्ज करते थे. यही वजह थे कि दोनों को एक साथ कास्ट करना किसी भी मेकर के लिए आसान नहीं होता है. लेकिन कौन था वो खलनायक आइए जानते हैं.

एक सुपरस्टार तो दूसरा सबसे बड़ा खलनायक. दरअसल जहां राजेश खन्ना उस समय में इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार थे वहीं, प्राण साहब भी बड़े सितारे हुआ करते थे. प्राण एक ऐसे अभिनेता थें, जिन्हें उनकी खलनायकी के लिए भारी भरकम फीस चार्ज करनी पड़ती थी. उस दौर में प्राण को जो रॉब और बात खलनायकी में होती था वो बात किसी और अभिनेता में नहीं होती थी. राजेश खन्ना ने उस समय फिल्म ‘आराधना’ की सक्सेस के बाद अपनी फीस बढ़ा दी और वो एक फिल्म के लिए करीब 20 लाख रुपए तक चार्ज करने लगे. मेकर्स अपनी फिल्मों की सफलता के लिए उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करते थे.

जितेंद्र को किया फिल्म से आउट, मिथुन चक्रवर्ती पर खेला दांव, एक गलती और डूब गए करोड़ों

एक साथ दोनों को कास्ट नहीं करते थे मेकर्स

आज अगर देखा जाए तो फिल्मों में अक्सर दो या तीन बड़े स्टार एक साथ देखने को मिल ही जाते हैं. लेकिन पहले के दौर में ऐसा नहीं होता था. राजेश खन्ना और प्राण साहब के वक्त तो इन दोनों एक सफल नायक और दूसरा खलनायक को लोग एक ही फिल्म में साथ कास्ट करने से घबराते थे, ज्यादातर निर्मात निर्देशक इन दोनों में से एक को ही अपनी फिल्म में लिया करते थे. हालांकि ने कई सफल फिल्मों में एक साथ काम किया लेकिन इसके बावजूद निर्माता दोनों को साथ कास्ट नहीं करते थे.

दोनों की भारी भरकम फीस थी बड़ी वजह

प्राण और राजेश खन्ना दोनों ही अपने दौर के बड़े सितारे रहे. जहां राजेश खन्ना बतौर स्टार भारी भरकम फीस लेते थे, वहीं प्राण बतौर विलेन मोटी कमाई करते थे. उनके गजब की खलनायकी के लिए उन्हें मोटी फीस दी जाती थी. प्राण और राजेश खन्ना दोनों ही अपने जमाने में सबसे अधिक फीस लेने वाले अभिनेता थे. अपनी फिल्म ‘आराधना’ की बॉक्स-ऑफिस सफलता के बाद राजेश खन्ना ने अपनी फीस बढ़ा दी और वो एक फिल्म के लिए करीब 20 लाख रुपए तक चार्ज करते थें, जो उस जमाने में बहुत अधिक थी। अधिक फीस होने के बाद भी निर्माता अपनी फिल्मों को सफल बनाने के लिए उन्हें कास्ट करते थे.

बता दें कि यही वजह थी कि प्राण और राजेश खन्ना दोनों की ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होती थी, बावजूद इसके निर्माता इन्हें एक साथ एक फिल्म में नहीं लेना चाहते थे. इन दोनों की फीस इतनी ज्यादा थी कि फिल्म का बजट दोनों को कास्ट करने के बाद काफी बढ़ जाता था. बावजूद इसके राजेश खन्ना और प्राण ने अपने एक्टिंग करियर में दुर्गा, जानवर, बाए हाथ का खेल, मर्यादा और बेवफाई जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया, उनकी ये फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *