मनोज बाजपेयी-शाहरुख खान का गुरु है ये शख्स, 12 साल की उम्र में बेचता था न्यूज पेपर, अब बिता रहे ऐसी जिंदगी

मनोज बाजपेयी-शाहरुख खान का गुरु है ये शख्स, 12 साल की उम्र में बेचता था न्यूज पेपर, अब बिता रहे ऐसी जिंदगी

मुंबई.

 

Who is Shah Rukh Khan Mentor :

शाहरुख खान ने इस साल ‘पठान’ के साथ कमबैक किया, न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में अपनी पहचान को कई गुना बढ़ा दिया. पठान इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी. वहीं, एक और बॉलीवुड एक्टर हैं, जिनके एक्टिंग स्किल्स को ऑडियंस ने काफी सराहा है, वह हैं मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee). लेकिन क्या आप जानते हैं इन दोनों स्टार्स में एक कॉमन लिंक है? शाहरुख और मनोज ने एनएसडी से थिएटर करना शुरू किया और इतना ही नहीं, उनके मेंटोर भी एक ही टीचर रहे हैं. बॉलीवुड को दो बड़े स्टार देने वाले टीचर के बारे में शायद ही आप जानते हों?

यहां हम आपको शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और मनोज बाजपेयी के मेंटोर और टीचर के बारे में बताने जा रहे हैं. खास बात यह है कि सिर्फ यही दोनों स्टार नहीं वरुण धवन, अर्जुन कपूर, ऋचा चड्ढा समेत कई एक्टर-एक्ट्रेस ने इस टीचर से अदाकारी के कौशल सीखें हैं. इस टीचर का थिएटर की दुनिया में बड़ा नाम है. इन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है. क्या आप इनके बारे में जानते हैं?

शाहरुख ने इशारों-इशारों में 10 पहले किया था 1 वादा, नयनतारा हो गईं थीं इम्प्रेस, फिर एटली ने ऐसे की SRK की मदद

नहीं! तो हम बता रहे हैं. शाहरुख खान और मनोज बाजपेयी समेत तमाम कलाकारों को एक्टिंग स्किल्स सिखाने वाले इस गुरु का नाम बैरी जॉन है. बैरी जॉन का जन्म 1944 में इंग्लैंड के वारविकशायर में हुआ था. उनके पिता एक इंजीनियर थे जो सेकेंड वर्ल्ड वॉर के दौरान नौसेना में शामिल हुए थे. बैरी जॉन ने 12 साल की उम्र में सुबह अखबार बेचकर और शाम को थिएटर करके कमाई शुरू कर दी थी.

मनोज बाजपेयी मेंटोर बैरी जॉन के साथ

बैरी जॉन ने 15 साल की उम्र में एक फैक्ट्री में नौकरी की. अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, वह लंदन चले गए और लीड्स यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया, जहां उन्होंने 3 साल तक थिएटर टीचर बनने की ट्रेनिंग ली. बैरी जॉन भारत और इसकी संस्कृति से बहुत प्रभावित थे. वह 1970 में दिल्ली पहुंचे और स्कूलों और कॉलेजों में फ्रीलांस टीचर के रूप में काम किया और यात्रिक थिएटर ग्रुप में शामिल हो गए.

बैरी जॉन ने बनाए कई एक्टिंग ग्रुप

बैरी जॉन ने साल 1973 में, सिद्धार्थ बसु, रोशन सेठ, लिलेट दुबे, मीरा नायर, रवि दुबे, मनोहर सिंह, खालिद तैयबजी, पामेला रूक्स, सुरेखा सीकरी और पंकज कपूर के साथ थिएटर एक्शन ग्रुप (TAG) की स्थापना की. फिर 1977 में, वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के फैकल्टी में शामिल हो गए और बाद में 1989 में एनएसडी की थिएटर इन एजुकेशन कंपनी (टीआईई) के फाउंडर-निदेशक बन गए.

बैरी जॉन के स्टूडेंट रहे ये सेलेब्स

बैरी जॉन ने वरुण धवन, शाहरुख खान, मनोज बाजपेयी, कंगना रनौत, दीपक डोबरियाल, फ्रीडा पिंटो, ऋचा चड्ढा, अर्जुन कपूर जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्स को गाइड किया. शाहरुख खान और बैरी जॉन ने समय-समय पर एक-दूसरे की सराहना की है. मनोज बाजपेयी भी बैरी जॉन को अपना गुरु और मेंटोर मानते हैं.

बैरी जॉन चला रहे एक्टिंग स्कूल

बैरी जॉन ने हाल में मुंबई में अपना नया एक्टिंग स्कूल खोला है. दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में उनके एक्टिंग स्कूल चल रहे हैं.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *