मुंबई.
आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल-2’ ने लोगों को काफी एंटरटेन किया है. फिल्म ने पहले 5 दिनों में 50 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ली है. आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म में अनन्या पांडे नजर आ रही हैं. आयुष्मान खुराना ने दूसरी बार साड़ी पहन लोगों को खूब हंसाया है और फिल्म को सफलता के दरवाजे पर लाकर खड़ा कर दिया है. आयुष्मान खुराना ने फिल्म में एक लड़के का रोल निभाया है जो महिलाओं का झूठा किरदार जीता है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ने साड़ी पहनकर भी खूब ठुमके लगाए हैं.
आयुष्मान ने इससे पहले 2019 में भी साड़ी पहनकर नोटों की बारिश करा दी थी. 2019 में रिलीज हुई फिल्म ड्रीम गर्ल महज 36 करोड़ रुपयों के बजट से बनी थी और 163 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी थी.
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब किसी मेल स्टार ने महिलाओं की ड्रेस पहनकर पर्दे पर कॉमेडी का तड़का लगाया हो. इससे पहले भी अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान तक ये 5 बॉलीवुड सितारे फीमेल रोल में दर्शकों का दिल बहला चुके हैं. इतना ही नहीं इनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है.
1-कमल हासन:
फिल्मी दुनिया के मास्टर, एक्टिंग और डायरेक्शन के उस्ताद कमल हासन ने सिनेमा को कई शानदार फिल्में दी हैं. कमल हासन ने साल 1997 में एक फिल्म बनाई. इस फिल्म का नाम था ‘चाची 420’. इस फिल्म ने ना केवल बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया, बल्कि कमल हासन की एक्टिंग की तारीफों के पुल बांध दिए. अपने समय की ये फिल्म सुपरहिट कॉमेडी फिल्मों में गिनी जाती रही है. इस फिल्म में कमल हासन ने खुद ही साड़ी पहनकर फीमेल रोल प्ले किया था. इस फिल्म के बाद कमल हासन की एक्टिंग की दुनिया में शोहरत और भी बढ़ गई थी. साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट रही थी. 4.5 करोड़ रुपयों के बजट से बनी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 20 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
2-आयुष्मान खुराना:
बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ने एक नहीं बल्कि 2 बार फीमेल किरदार प्ले किया और दोनों बार करोड़ों रुपयों की कमाई कर डाली. साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ड्रीम गर्ल में पहली बार आयुष्मान खुराना ने पर्दे पर फीमेल रोल में जान डाली थी. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. 30 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने 165 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की थी. इसके बाद बीते हफ्ते इस फिल्म का सीक्वल यानी ड्रीम गर्ल-2 रिलीज की गई थी. इस फिल्म ने भी 5 दिनों में 50 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ली है.
3-गोविंदा:
डायरेक्टर कीर्ति कुमार की फिल्म ‘आंटी नंबर-1’ 1998 में रिलीज हुई थी. फिल्म में गोविंदा ने आंटी का किरदार भी पर्दे पर प्ले किया था. फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी. हालांकि सिनेमाघरों में फिल्म ने औसतन कमाई की थी. लेकिन टीवी पर फिल्म सुपरहिट रही थी. 3 करोड़ 75 लाख रुपयों के बजट से बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 9 करोड़ 42 लाख रुपये कमाए थे.
4-सलमान खान:
साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘जान ऐ मन’ को शिरीश कुंद्र ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अक्षय कुमार और सलमान खान ने लीड रोल प्ले किए थे. इसके साथ ही प्रीति जिंटा और अनुपम खेर ने भी अहम किरदार निभाए थे. फिल्म में सलमान खान ने फीमेल रोल प्ले किया था. सलमान खान की इस फिल्म के किरदार की तस्वीरें आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
5-अमिताभ बच्चन:
डायरेक्टर प्रकाश मेहरा की फिल्म लावारिश साल 1981 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, जीनत अमान और अमजद खान लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को अमिताभ बच्चन के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है. अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म के एक गाने में फीमेल रोल प्ले किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही थी. फिल्म ने करीब 9 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. इसके साथ ही फिल्म को टीवी पर भी खूब पसंद किया गया.