नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया को मकान खाली करने का नोटिस: रेंट नहीं दिया तो कार्रवाई होगी; नवाज पर है पैसे देने की जिम्मेदारी-today bollywood latest news in hindi

नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया को मकान खाली करने का नोटिस: रेंट नहीं दिया तो कार्रवाई होगी; नवाज पर है पैसे देने की जिम्मेदारी-today bollywood latest news in hindi

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

नवाजुद्दीन सिद्दीकी से अलग रह रहीं उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी अपने बच्चों को लेकर दुबई में रहती हैं।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी से अलग रह रहीं उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी फिर मुसीबत में हैं। वे अपने बच्चों को लेकर दुबई में रहती हैं। अब दुबई प्रशासन के कुछ अधिकारी उनके घर पहुंच गए हैं, और मकान खाली करने को कह रहे हैं।

दरअसल आलिया, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के दुबई वाले घर पर बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए रहती हैं। उन्होंने समय से घर का रेंट नहीं दिया है, जिसकी वजह से उन्हें अब नोटिस दिया गया है। आलिया और उनके बच्चों की जिम्मेदारी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के ऊपर है। कोर्ट ने उन्हें मासिक भत्ता देने का निर्देश दिया है।

रेंट नहीं चुकाने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है

7 सितंबर को दुबई रेंटल डिस्प्यूट सेंटर के कुछ अधिकारी घर खाली करने का नोटिस लेकर पहुंचे थे। आलिया और नवाजुद्दीन ने 27,183 दिरहम का रेंट नहीं चुकाया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आलिया रेंट नहीं दे पाती हैं, तो उनके ऊपर लीगल एक्शन लिया जा सकता है।

इस बात से परेशान आलिया दुबई में भारतीय दूतावास में मदद के लिए पहुंची हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ये पैसे चुकाने हैं, हालांकि वे इन पैसों नहीं दे पा रहे हैं।

नवाज और आलिया के दो बच्चे हैं, दोनों दुबई में पढ़ते हैं। आलिया और नवाज एक दूसरे से अलग रहते हैं, लेकिन उनका तलाक नहीं हुआ है।

नवाज और आलिया के दो बच्चे हैं, दोनों दुबई में पढ़ते हैं। आलिया और नवाज एक दूसरे से अलग रहते हैं, लेकिन उनका तलाक नहीं हुआ है।

आलिया चाहती थीं, घर का एग्रीमेंट नवाज के नाम पर हो

आलिया सिद्दीकी चाहती थीं कि दुबई वाले घर का एग्रीमेंट नवाजुद्दीन सिद्दीकी के नाम से हो। उन्होंने मई 2023 में टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा था कि अगर कुछ भी गलत होता है तो इसकी जिम्मेदारी उनकी नहीं होनी चाहिए।

आलिया ने कहा कि अगर एग्रीमेंट नवाज के नाम पर होता है तो सिक्योरिटी के नजरिए से भी सही रहेगा। उस वक्त आलिया ने क्लियर किया था कि नवाज नियमित रूप से घर का रेंट चुका रहे हैं। कहीं कोई दिक्कत नहीं थी।

कोर्ट ने नवाज को आलिया और बच्चों को भत्ता देने का निर्देश दिया था।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी एक्स वाइफ आलिया के बीच बच्चों की कस्टडी को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनवाई की थी।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी एक्स वाइफ आलिया के बीच बच्चों की कस्टडी को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनवाई की थी।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया के बीच काफी दिनों से विवाद है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई पर बच्चों की कस्टडी कुछ दिनों के लिए आलिया को दी थी। चूंकि बच्चों के भविष्य का सवाल था, इसलिए कोर्ट ने नवाजुद्दीन को निर्देश दिया कि वो नियमित रूप से उन्हें भत्ता प्रदान करेंगे।

नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया को मकान खाली करने का नोटिस: रेंट नहीं दिया तो कार्रवाई होगी; नवाज पर है पैसे देने की जिम्मेदारी-today bollywood latest news in hindi

क्यों शुरू हुआ आलिया-नवाज का विवाद?

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया की लड़ाई उस समय शुरू हुई थी, जब आलिया ने नवाज की मां पर मारपीट का आरोप लगाया था। आलिया का कहना था कि नवाज के परिवार वाले उनका शोषण कर रहे हैं और उन्हें अपनी प्रॉपर्टी से बेदखल कर रहे हैं।

नवाज ने कभी उनकी इज्जत नहीं की। नवाज की मां ने आलिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि दूसरा बच्चा नवाज का न होकर किसी और का है।

इसके अलावा आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर रेप का भी केस दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि नवाज की मां उनके कैरेक्टर पर सवाल उठाती हैं और नवाज चुपचाप सुनते रहते हैं।

today bollywood latest news in hindi

www.bhaskar.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *