एक गलती और माधुरी दीक्षित के हाथ से फिसल गई फिल्म, 1999 में सबसे ज्यादा कमाये थे पैसे

एक गलती और माधुरी दीक्षित के हाथ से फिसल गई फिल्म, 1999 में सबसे ज्यादा कमाये थे पैसे

मुंबई.

90 का दशक बॉलीवुड में रोमांस की ऐसी क्रांति आई कि लगातार एक के बाद रोमांटिक फिल्मों ने महफिल लूट ली. सुंदर हीरोइन का दिल जीतने की जुगत में जुटे हीरो की कैमिस्ट्री लोगों को खूब भाया करती थी. यही कारण है कि इसी दशक में सबसे ज्यादा रोमांटिक फिल्में रहीं हैं.

लेकिन 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ सभी फिल्मों पर भारी पड़ी थी. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित को भी कास्ट किया जाना था. लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया और उनके हाथ से एक बड़ी फिल्म फिसल गई.

साजन फिल्म में पहली बार किया था साथ में काम

सलमान और माधुरी ने साल 1991 में पहली बार साजन फिल्म में काम किया था. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. माधुरी दीक्षित और सलमान खान की फिल्म हम आपके हैं कौन ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. दोनों के पर्दे पर रोमांस पर लोगों ने खूब तालियां पीटीं थीं. हालांकि दोनों इससे हम आपके हैं कौन से पहले 1993 में दिल तेरा आशिक में भी साथ में नजर आ चुके थे. बाद में सलमान खान और माधुरी दीक्षित ने फिल्म हम साथ साथ हैं में भी जमकर रोमांस किया. एक बार फिर इस जोड़ी ने रोमांस कर दर्शकों की वाहवाही बटोरी. लेकिन सूरज बड़जात्या की फिल्म हम साथ-साथ हैं में माधुरी दीक्षित को सलमान खान की भाभी का रोल ऑफर किया गया था.

तब्बू को मिला था यही किरदार

इस रोल को बाद में तब्बू ने निभाया था. इस रोल को देखकर माधुरी दीक्षित ने पूरी फिल्म ही ठुकरा दी थी. इसके पीछे की वजह थी कि फिल्म में सलमान खान को उनके पैर छूने थे. माधुरी दीक्षित को यह बात पसंद नहीं आई. इस कारण उन्होंने फिल्म ठुकरा दी थी. इस बारे में माधुरी दीक्षित खुद भी कई बार बता चुकी हैं.

माधुरी दीक्षित ने Rediff.com को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ‘हम आपके हैं कौन के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या मुझे कास्ट करना चाहते थे लेकिन वे परेशान थे किस रोल में करूं. मैं करिश्मा कपूर और सोनाली बिंद्रे का किरदार नहीं कर सकती थी क्योंकि हमारी हम आपके हैं कौन हिट हुई थी. क्योंकि इसके बाद अगली फिल्म में मेरा रोल सूरज जी के साथ अच्छा होना चहिए. मैं एक कदम पीछे के रोल नहीं करना चाहती थी. काफी लंबी चर्चा के बाद मुझे तब्बू का रोल देने का फैसला लिया गया. इसमें एक सीन है कि सलमान खान भाभी के पैर छूते हैं और गले लगते हैं. इस कारण मैंने तब्बू का रोल मना कर दिया. क्योंकि हम आपके हैं कौन के बाद हमारे रोमांस को काफी सराहा गया तो सलमान का मेरा पैर छूना मुझे ठीक नहीं लगा.’

1991 में सुपरहिट रही थी दोनों की फिल्म

बाद में माधुरी दीक्षित को सलमान खान की गर्लफ्रेंड का रोल ऑफर किया गया. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और सलमान खान की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. बता दें कि सलमान खान और माधुरी की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक रही है. दोनों की कैमिस्ट्री को पर्दे पर काफी पसंद किया गया. दोनों ने साथ में पहली फिल्म 1991 में साजन की थी. इसके बाद साल 1993 में दिल तेरा आशिक साथ की. 1994 में आई हम आपके हैं कौन दोनों की एक सुपरहिट फिल्म रही. सलमान और माधुरी की जोड़ी साल 2002 में हम तुम्हारे हैं सनम में देखने को मिली थी.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *