नई दिल्ली
. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और श्रीदेवी (Sridevi) की साल 1992 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘खुदा गवाह’ (Khuda Gawah) को लोग आज भी नहीं भूल पाए है. इस फिल्म की शूटिंग अफगानिस्तान में हुई थी. वहां बिग बी के काफी फैन थे. फिल्म की शूटिंग अफगानिस्तान में की गई थी उस वक्त वहां गृहयुद्ध के हालात बन हुए थे. ऐसे में अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन और श्रीदेवी की मां राजेश्वरी आयंगर अपने बच्चों की सलामती के लिए काफी परेशान थीं. वह इस हद तक परेशान थीं कि उन्होंने प्रोड्यूसर को धमकी तक दे डाली थी.
अमिताभ बच्चन उस दौर में काफी पॉपुलर स्टार बन चुके थे. उनकी फिल्म आना मतलब हिट की गारंटी होती थी. फिल्म खुदा गवाह ने भी यही साबित किया था. ये वो दौर था जब अमिताभ के साथ बड़ी हीरोइन आने में कतराने लगी थीं, क्योंकि फिल्म का क्रेडिट सारा अमिताभ को ही मिल जाया करता था. खुद श्रीदेवी ने भी शुरुआत में इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. उन्होंने खुलेआम इस बात का ऐलान किया था कि वह बिग बी के साथ काम नहीं करेंगी. हालांकी बाद में फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.
1 किरदार के लिए सुबह 7 बजे स्टूडियो के चक्कर लगाती थीं आलिया भट्ट, ब्लॉकबस्टर हुई फिल्म, 4 गुना हुई थी कमाई
प्रोड्यूसर को मिली थी धमकी
फिल्म ‘खुदा गवाह’ के प्रोड्यूसर मनोज देसाई ने खुद अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि इस फिल्म को बनाने से पहले श्रीदेवी और अमिताभ बच्चन की मां ने उन्हें खूब धमकाया था. उन्होंने बताया था कि फिल्म की शूटिंग से पहले अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन ने उन्हें खूब धमकियां दी थी. बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में मनोज ने कहा, अगर अमिताभ बच्चन को एक गोली भी लग गई होती तो सब खत्म हो जाता. अगर श्रीदेवी को गोली लगती तो भी समझो कि मेरी भी जान चली ही जाती. क्योंकि वहां शूटिंग के दौरान जंग चल रही थी.
(फोटो साभार : IMDB)
बिग बी की मां ने दी थी चेतावनी
मनोज ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म की शूटिंग अफगानिस्तान में की जानी थी. उस वक्त वहां का माहौल ठीक नहीं था और दोनों ही श्रीदेवी और अमिताभ बच्चन की जिम्मदारी भी मुझ पर ही थी. ऐसे में अमिताभ बच्चन की मां तेजी ने उन्हें कहा था, ‘अगर मेरे मुन्ना को कुछ हुआ और जया ने सफेद साड़ी पहनी तो तू भी नहीं बच पाएगा. वहीं सुसाइड कर लेना. तेरी पत्नी भी सफेद साड़ी पहनेगी. उन्होंने ये धमकी प्रोड्यूसर को दी थी. इस बात का खुलासा खुद मनोज देसाई ने अपनी बाचतीत में किया था.’
श्रीदेवी की मां ने दी थी चेतावनी
अपनी बात आगे रखते हुए मनोज बताते हैं, ‘ इस फिल्म का बनाना मेरे लिए भी आसान नहीं था. जहां एक और बिग बी का मां ने मुझे धमकी दी थी तो वह श्रीदेवी की मां ने भी मुझे बड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर श्रीदेवी को कुछ हुआ तो तुम वापस मत आना. अगर तुम वापस आ गए तो मैं तुम्हें मार दूंगी. हालांकि सब कुछ ठीक ठाक रहा, फिल्म की शूटिंग कंप्लीट हुई और सभी सही सलामत वापिस आ गए थे.’
बता दें कि इस फिल्म के बनने से पहले श्रीदेवी प्रेस में बयान दे चुकी थीं कि फिल्मों में अमिताभ की एक्ट्रेसेस एक्स्ट्रा से ज्यादा कुछ नहीं होतीं, इसलिए वो उनके साथ कभी काम नहीं करना चाहती थीं. ऐसे में मेकर्स के सामने फिल्म में श्रीदेवी को कास्ट करना एक बड़ी चुनौती थी. लेकिन निर्देशक ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब फिल्म की स्किप्ट श्रीदेवी को सुनाई गई थी तो वह तुरन्त इस फिल्म में काम करने को तैयार हो गई थीं. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. महज 6 करोड़ में बनी इस फिल्म में 17 करोड़ की शानदार कमाई की थी.