Bollywood News toda
- 1. Bollywood News toda
- 2. सिर्फ सोचता था कि क्या मेरी जिंदगी फिर से शुरू हो पाएंगी या नहीं?
- 3. बुरे वक्त में असली चेहरे देखने को मिले
- 4. उम्मीद है कि केस जल्दी खारिज हो जाए
- 5. ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ से पहले बुरे मेंटल कंडीशन से गुजर रहा था
- 6. शाहरुख खान को अपना इंस्पिरेशन मानता हूं“
- 7. शो ‘अली बाबा’ को गुडबाय कहने का मौका नहीं मिला
एक घंटा पहलेलेखक: किरण जैन
- कॉपी लिंक

इन दिनों अभिनेता शीजान खान रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में नजर आ रहे हैं। इससे पहले वो शो अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल में नजर आए थे जिसमे दिवंगत तुनिषा शर्मा उनके अपोजिट रोल में थीं। तुनिषा का निधन दिसंबर 2022 को हुआ था जिसके बाद शीजान मुसीबत में पड़ गए थे।
तुनिषा की मां ने शीजान पर कई संगीन आरोप लगाए थे जिसके बाद उन्हें तकरीबन दो महीने जेल में बिताने पड़े थे। हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, शीजान अपने उन दिनों को याद करते हुए भावुक हुए। वे उम्मीद कर रहे है कि उनका केस जल्द से जल्द खारिज हो।
सिर्फ सोचता था कि क्या मेरी जिंदगी फिर से शुरू हो पाएंगी या नहीं?
“मैं एक अति बुरे दौर से गुजरा। ऐसा लग रहा था कि मानो मेरी जिंदगी थम गई है। मुझे याद है कि उस वक्त मैं हर पल केवल यही सोचता था कि क्या मेरी जिंदगी फिर से शुरू हो पाएगी या नहीं? ये जो भी सब मेरे साथ हो रहा हैं, क्या कभी खत्म होगा? मैं इस बुरे वक्त से निकल पाऊंगा या नहीं?
मेरे परिवार वालों को और कितनी तकलीफें झेलनी होंगी? ये सबसे मैं कब बाहर आऊंगा? आंखों के सामने, ताश के पत्तों की तरह मेरी जिंदगी बिखरती जा रही थी। मेरा साथ क्या हो रहा था, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था, लेकिन मुझे यकीन था कि भगवान कभी मेरे साथ गलत नहीं होने देगा और मेरे यकीन की जीत भी हुई।

तुनिषा और शीजान ने एक साथ अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल में काम किया था।
बुरे वक्त में असली चेहरे देखने को मिले
“बुरे वक्त में मेरे फैमिली मेंबर्स ने मुझे बहुत सपोर्ट किया, उनसे मेरी शुरुआत से ही अच्छी बॉन्डिंग थी। लेकिन हां, उस घटना के बाद कुछ लोगों के असली रंग देखने को मिले। मेरे कुछ पुराने दोस्त थे जो मेरे घर आते-जाते रहते थे लेकिन 24 दिसंबर के बाद उनमे से ज्यादातर लोग बदल गए।
मानो जैसे किसी वक्त यदि मेरे 10 दोस्त हुआ करते थे तो आज उनमे से केवल 1-2 ही मेरे साथ हैं। अब जो बुरे वक्त में आपके साथ नहीं उन्हें भला अपना मानूं भी कैसे? वैसे, मैं इनसे नाराज भी नहीं हूं, वो यदि अपनी इमेज को सिक्योर करना चाहते थे तो उनकी मर्जी।”

तुनिषा ने दिसंबर 2022 में सुसाइड कर लिया था।
उम्मीद है कि केस जल्दी खारिज हो जाए
“मैंने कुछ गलत काम नहीं किया था तो मुझे पूरा भरोसा था की सच्चाई की जीत तो होंगी ही। सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं। मुझे हमारे कानून व्यस्वस्था पर पूरा भरोसा था और इसलिए आज मैं जेल से बाहर राहत की सांस ले रहा हूं। बस अब यही उम्मीद कर रहा हूं कि मेरा केस जल्द से जल्द खारिज हो जाए।”
‘खतरों के खिलाड़ी 13’ से पहले बुरे मेंटल कंडीशन से गुजर रहा था
“खतरों के खिलाड़ी 13′ करना मेरे लिए सबसे सही फैसला था। मुझे सही वक्त पर एक ऐसा शो मिला जिसने मुझे मेरा खोया हुआ वजूद, खोया हुआ कॉन्फिडेंस फिर से लाने में मदद की। मैंने कहीं भी ये नहीं सोचा की इस शो में मैं कितना आगे तक जाऊंगा, बस मैंने खुद के लिए ये शो किया।
शीजान कहीं-न-कहीं खो गया था, इस शो की वजह से वह वापस आया हैं। जब मुझे इस शो का ऑफर आया मैंने तुरंत हामी भर दी थी। शो से पहले मैं बहुत बुरे मेन्टल कंडीशन से गुजर रहा था, मेरे डॉक्टर ने हवा-पानी बदलने की सलाह दी थी। उस सिचुएशन से बाहर आने के लिए मेरे लिए ये शो करना बहुत जरुरी था।”

शीजान को दो महीने जेल रहना पड़ा था।
शाहरुख खान को अपना इंस्पिरेशन मानता हूं
“
मैंने हाल ही में शाहरुख खान की ‘पठान’ देखी और मुझे एहसास हुआ कि 57 की उम्र में यदि वह अपना विजन बदला। रोमांस किंग अब एक्शन हीरो बन गया। एक अभिनेता होने के नाते, मैं उन्हें अपना इंस्पिरेशन मानता हूं। इस इंडस्ट्री में मुझे 10 साल हो गए हैं हालांकि इसके बावजूद मैं खुद को न्यूकमर मानता हूं। ये बात मैंने SRK सर से ही सीखी।”
शो ‘अली बाबा’ को गुडबाय कहने का मौका नहीं मिला
“अली बाबा’ को मिस करता हूं क्योंकि मुझे उस शो को गुडबाय कहने का मौका नहीं मिला, मुझे कभी क्लोजर नहीं मिला। इस बात का हमेशा दुख रहेगा। मानो जैसे कोई चीज आपके दिल के बहुत करीब हो और अचानक से मुझसे छीन ली गई।
खुश हूं कि लोग आज भी मेरे काम को, मुझे बतौर अली बाबा याद करते हैं। आज भी वे चाहते हैं कि मैं बतौर अली बाबा लौटूं। उम्मीद करता हूं की ऐसा कुछ हो जहां मैं फिर से इस किरदार में लौट आऊं।”
- Bollywood News
- Bollywood News today
- Bollywood News in hindi
- Today Bollywood News in hindi
- बॉलीवुड लेटेस्ट न्यूज़
- बालीवुड न्यूज
- Today Bollywood latest News in hindi