9 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी
- कॉपी लिंक
शोभिता धुलिपाला इन दिनों मेड इन हेवेन सीजन-2 के साथ सुर्खियों में हैं। इससे पहले उनकी वेब सीरीज द नाइट मैनेजर आई थीं। इन दोनों सीरीज में उनके काम को काफी पसंद किया गया है।
शोभिता ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में इन दोनों सीरीज की शूटिंग के दौरान का कुछ किस्सा शेयर किया है। शोभिता ने कहा कि शूटिंग के दौरान काफी ऐसे सीन थे, जिन्हें फिल्माने में काफी दिक्कतें आईं। खासतौर से इमोशनल सीन।
शोभिता ने कहा कि वे काफी ज्यादा भावुक किस्म की इंसान हैं, वे अपने आंसुओं को कंट्रोल नहीं कर सकतीं। शोभिता ने ये भी कहा कि उन्हें मदरहुड एन्जॉय करने का बहुत शौक है।
शोभिता शादी के बाद एक बेहतर मां बन चाहती हैं। शोभिता पिछले कुछ वक्त से सामंथा के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य के साथ रिश्ते को लेकर भी सुर्खियों में हैं। हालांकि उन्होंने कभी इसकी पुष्टि नहीं की।
शोभिता बहुत इमोशनल हैं,झट से रो देती हैं
इंटरव्यू के दौरान शोभिता धुलिपाला से ‘द नाइट मैनेजर’ और ‘मेड इन हेवन’ को मिले सक्सेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा‘इस तरह के किरदारों को ऑडियंस हमारे मेन स्ट्रीम सिनेमा में जल्दी एक्सेप्ट नहीं करते हैं इसलिए जब ऐसे किरदारों की प्रशंसा होती है,मेरे अंदर के एक्टर को बहुत खुशी मिलती है।’
आगे जब उनसे मुश्किल सीन की परफॉर्मेंस के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था,’मैं बहुत इमोशनल और एक्स्प्रेसिव हूं,झट से रो देती हूं। हालांकि जब मुझे किरदारों को एक्स्प्रेस नहीं करना होता है और ‘होल्ड बैक’ करना पड़ता है, वो मेरे लिए ट्रिकी और मजेदार हो जाता है।’

मैंने सबसे ज्यादा अपने बुरे दौर से ही सीखा है
शोभिता धुलिपाला ने अपने स्ट्रगल के बारे में कहा,’मैंने सबसे ज्यादा अपने बुरे दौर से ही सीखा है। अच्छे दौर तो मैं भूल ही जाती हूं। एक एक्टर होने के नाते आपको ऑडियंस से कनेक्ट करना बहुत जरूरी है। एक्टिंग अगर सिर्फ एक्सप्रेशन की बात है,तो आप घर पर भी कर सकते है।’
शोभिता से पूछा गया कि वो मुश्किल हालात में हौसला कैसे बरकरार रखती हैं। इसमें जवाब में उन्होंने कहा- ‘हम सब एक दिन मरने वाले हैं,कुछ फर्क नहीं पड़ता। जिंदगी में बहुत सारी चीजें सही गई हैं, इसलिए अभी कुछ गलत भी लग रहा है तो शायद एक हफ्ते बाद जब मुड़ कर देखूं तो इतना बुरा न लगे।’
हर इंसान की एक हसरत होती है,शोभिता की हसरत एक बेहतर मां बनने की है। उन्होंने कहा- जिस दिन मां बनूंगी,उस दिन मुझे बहुत खुशी होगी।

विद्या बालन ने शोभिता को मोटिवेट किया था
शोभिता धुलिपाला ने आगे कहा-विद्या बालन ने एक बार मेरे काम की काफी तारीफ की थी। वो मुझे काफी मोटिवेटिंग लगा। जाहिर है कि इन दिनों शोभिता नागा चैतन्य के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में हैं। अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करते हुए उन्होंने कहा,काम के अलावा मेरी लाइफ बहुत कलरफुल है।’
रमन राघव 2.0’हिंदी फिल्मों में आईं शोभिताशोभिता धुलिपाला ने 2013 में ‘मिस इंडिया अर्थ’का खिताब जीता था। इसके बाद साल 2016 में अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया।
इन्होंने न सिर्फ हिन्दी बल्कि तमिल,तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। बचपन से ही इन्हें डांस और किताबें पढ़ने का बहुत शौक था।
today bollywood latest news in hindi
www.bhaskar.com