सिंगर की रिक्वेस्ट से पिघला महेश भट्ट का दिल, बन गए निर्देशक, 80 लाख में बना दी ब्लॉकबस्टर फिल्म

सिंगर की रिक्वेस्ट से पिघला महेश भट्ट का दिल, बन गए निर्देशक, 80 लाख में बना दी ब्लॉकबस्टर फिल्म

नई दिल्ली.

बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी हैं, जिनको लोगों ने बहुत पसंद किया और बार-बार देखा भी. ये वो फिल्में हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया. ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी कई फिल्में इस लिस्ट में शामिल है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक फिल्म साल 1990 में बनी थी, जिसने बॉलीवुड की दिशा को ही बदल कर रख दिया था. इस फिल्म की कहानी से लेकर गानों तक ने खूब धूम मचाई और ब्लॉकबस्टर साबित हुए. क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म का राइटिंग प्रोसेस आम फिल्मों से काफी अलग था? और फिल्म के डायरेक्शन के लिए एक जानी-मानी सिंगर ने डायरेक्टर के नाम को सजेस्ट किया था.

1990 में आई एक फिल्म जिसकी दीवानगी ऐसी थी, जो कि 52 हफ्तों तक फिल्म सिनेमाघरों से उतरी नहीं थी. नाम याद आया??? नहीं तो चलिए हिंट देते हैं. ‘सांसों को जरूरत हो जैसे…’ ‘जाने जिगर जानेमन…’ अब तो आप समझ ही गए होंगे . बात कर रहे हैं साल 1990 में आई फिल्म ‘आशिकी’ की. इस फिल्म को डायरेक्ट महेश भट्ट ने किया था. फिल्म की कई कहानियों को आप जानते होंगे, लेकिन फिल्म कैसे महेश भट्ट को मिली ये आपको बताते हैं.

कैसे तैयार हुई ‘आशिकी’

फिल्म ‘आशिकी’ बनने की भी दिलचस्प कहानी है. फिल्म की कहानी लिखने से पहले फिल्म के गाने रिकॉर्ड हो गए थे. महेश भट्ट को इस फिल्म को दिलाने में सबसे बड़ा रोल सिंगर अनुराधा पौडवाल का है. वो कैसे इसके पीछे का किस्सा भी बड़ा दिलचस्प है. दरअसल, नदीम श्रवण और अनुराधा ने उस दौरान एक के बाद एक 27 गानों को रिकॉर्ड कर लिया था. एक के बाद एक गाने रिकॉर्ड होते जा रहे थे, लेकिन फिल्म की कहानियां तैयार ही नहीं हो रही थीं. गानों का जब बैंक तैयार हो गया, तो सिंगर ने गुलशन कुमार को सजेशन दिया कि अब इस बार ये गाने किसी बाकायदा बनी फिल्म में होने चाहिए.

ये फिल्म 33 साल पहले 80 लाख में बनी थी.

‘अगर वह चाहेंगे तो इसे सोना बना देंगे…’

अनुराधा पौडवाल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि महेश भट्ट का नाम मैंने ही गुलशन कुमार को सुझाया और कहा कि वह बहुत अच्छे निर्देशक हैं, अगर वह चाहेंगे तो इसे सोना बना देंगे. महेश भट्ट गाने सुनकर बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने गुलशन जी के साथ तीन फिल्में इन गानों को लेकर बनाईं और, इस कड़ी की पहली फिल्म थी ‘आशिकी’.

Mahesh Bhatt, Mahesh Bhatt News, Mahesh Bhatt Films, Mahesh Bhatt Blockbuster Films, how Mahesh Bhatt direct Aashiqui in 1990, Aashiqui released 1990 changed direction of Bollywood, Aashiqui News, Aashiqui Film, Anuradha Paudwal, Singer Anuradha Paudwal, Mahesh Bhatt directed film Aashiqui on request of Anuradha Paudwal, Anuradha Paudwal News, Anuradha Paudwal Songs
इस फिल्म ने राहुल रॉय और अनु अग्रवाल को रातों-रात स्टार बना दिया था. फोटो साभार- IMDB

इसी फिल्म ने रॉबिन भट्ट बने राइटर!

‘आशिकी’ की कहानी इसके डायरेक्टर महेश भट्ट की पहली पत्नी किरण भट्ट संग उनकी लव स्टोरी से प्रेरित है. फिल्म को लिखा था रॉबिन भट्ट. उन्होंने ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार की एक डिमांड की वजह से उन्होंने ये फिल्म लिखी और राइटर बन गए. एक दिन गुलशन कुमार ने उन्हें और महेश भट्ट को अपने ऑफिस बुलाया और एक गानों कसेट दे दिया. उन्होंने कहा कि इसमें 11 गाने हैं और वो चाहते हैं कि महेश भट्ट या रॉबिन भट्ट इन 11 गानों के आधार पर एक फिल्म की कहानी लिख दें.

80 लाख की इस फिल्म ने छापे थे 5 करोड़

उन्होंने आगे बताया था कि उन दिनों उन्हें काम की जरूरत थी, इसलिए उन्होंने ये ऑफर स्वीकार कर लिया और फिल्मराइटर आकर्ष खुराना की मदद के साथ फिल्म ‘आशिकी’ की कहानी को लिखा डाला. ये फिल्म 33 साल पहले 80 लाख में बनी थी. फिल्म के गानों के साथ फिल्म को लोगों ने इतनी पसंद किया कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपये छाप डाले थे. इस फिल्म ने राहुल रॉय और अनु अग्रवाल को रातों-रात स्टार बना दिया था.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *