सनी देओल के बेटे राजवीर कर रहे हैं एक्टिंग डेब्यू: बोले- पेरेंट्स कभी नहीं चाहते थे मैं एक्टर बनूं, कोई और करियर चुनने को कहा-today bollywood latest news in hindi

सनी देओल के बेटे राजवीर कर रहे हैं एक्टिंग डेब्यू: बोले- पेरेंट्स कभी नहीं चाहते थे मैं एक्टर बनूं, कोई और करियर चुनने को कहा-today bollywood latest news in hindi

11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सनी देओल के बेटे राजवीर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा के साथ फिल्म दोनों से डेब्यू करने जा रहे हैं। डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के बेटे अविनाश फिल्म के डायरेक्टर हैं। ये फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी।

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान राजवीर ने बताया कि उनके पेरेंट्स सनी और पूजा देओल कभी नहीं चाहते थे कि वो एक एक्टर बनें क्योंकि एक्टर्स की जिंदगी आसान नहीं होती। लेकिन, वो खुद को एक्टिंग से दूर नहीं रख पाए।

राजवीर ने कहा कि उनके पेरेंट्स इस बात को लेकर टेंशन में थे कि इंडस्ट्री में एक्टर के करियर का कोई भरोसा नहीं रहता। राजवीर के पेरेंट्स के मुताबिक इस लाइन में करियर बनाने का मतलब है फिक्स्ड फ्यूचर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि 22 सालों बाद मेरे पिता की कोई फिल्म हिट हुई है। यही कारण है कि वो नहीं चाहते थे कि मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनूं।

सनी देओल के बेटे राजवीर कर रहे हैं एक्टिंग डेब्यू: बोले- पेरेंट्स कभी नहीं चाहते थे मैं एक्टर बनूं, कोई और करियर चुनने को कहा-today bollywood latest news in hindi

पेरेंट्स को कभी पसंद नहीं आया एक्टर बनने का आइडिया: राजवीर

राजवीर ने बताया- मेरे पेरेंट्स को मेरे एक्टर बनने का आइडिया भी पसंद नहीं था। वो चाहते थे कि मैं पढ़ाई करूं और जिंदगी में कुछ बेहतर करूं। इस इंडस्ट्री में आप एक पल तो बहुत खुश होते हैं लेकिन अगले ही पल आप दुखी भी हो सकते हैं क्योंकि हो सकता है आपके पास काम ही न हो।

मेरे पापा को भी 22 सालों बाद अब हिट फिल्म मिली है। ये एक ऐसी लाइन है जिसमें इंसान मेंटली बहुत परेशान रहता है, एक तरह से ये बहुत थका देने वाली जर्नी है। लेकिन, मैं क्या करता मुझे तो एक्टिंग से प्यार हो गया। वो तो अब भी यही चाहते हैं कि मैं कुछ और कर लूं, एक्टिंग से बेहतर।

फैमिली बैकग्राउंड से हूं, खुद को एक्टिंग से दूर रखना मुश्किल था: राजवीर

राजवीर ने ये भी कहा कि क्योंकि वो एक फिल्म फैमिली बैकग्राउंड से आते हैं, जहां उनके आस-पास कई एक्टर्स हैं इसलिए उन्हें खुद को एक्टिंग से दूर रखना और भी मुश्किल था। उन्होंने कहा- मुझे हमेशा ये महसूस होता था कि मेरी फैमिली में ये सारे एक्टर्स हैं और कोई भी आसानी से खुद को किसी भी कैरेक्टर में छिपा सकता है और मुझे भी कुछ ऐसा ही करना था।

मेरे परिवारवालों ने मुझे हमेशा मेहनत करने की सलाह दी है। उन्होंने मुझसे कहा है कि स्टार बनने की नहीं एक्टर बनने की कोशिश करो क्योंकि आगे चलकर कैरेक्टर्स ही मुझे स्टार बनाएंगे।

सनी देओल के बेटे राजवीर कर रहे हैं एक्टिंग डेब्यू: बोले- पेरेंट्स कभी नहीं चाहते थे मैं एक्टर बनूं, कोई और करियर चुनने को कहा-today bollywood latest news in hindi

स्क्रिप्ट पढ़कर लगा हीरो की नहीं किसी किरदार की कहानी है: राजवीर

राजवीर ने ये भी कहा कि वो देओल्स की इमेज के उलट जाकर एक सॉफ्ट-रोमांटिक फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो अपने करियर की शुरुआत किसी माचो मैन की तरह एक साथ 100 लोगों को पीटते हुए नहीं करना चाहते थे।

उन्होंने कहा- हां, लोगों के मन में जरूर ये आता होगा कि मैं किसी एक्शन फिल्म से डेब्यू करूंगा क्योंकि मेरा बैकग्राउंड ही ऐसा है। लेकिन, जब मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे फिल्म पसंद आई और इसे पढ़कर लगा कि ये किसी हीरो की नहीं बल्कि किसी किरदार की कहानी है।

टाइपकास्ट होना सही नहीं है : राजवीर

राजवीर ने आगे कहा- मुझे ऐसा लगा कि मैं इस कैरेक्टर में फिट होने के लिए परफेक्ट हूं। मुझे बहुत खुशी है कि ये स्क्रिप्ट मुझ तक आई। आपको इस इंडस्ट्री में खुद अपनी अलग पहचान बनानी होगी नहीं तो लोग आपसे ये सोचने लगते हैं कि आप अपने पिता या दादाजी की तरह ही काम करेंगे। अविनाश ने जब मुझे स्क्रिप्ट सुनाई तो मुझे इसका सब्जेक्ट काफी पसंद आया। लोग अब तक ये सोच रहे थे कि मैं स्क्रीन पर बड़ी सी बॉडी के साथ 100 लोगों की पिटाई करता हुआ दिखुंगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुझे इस बात का एहसास है कि टाइपकास्ट होना सही नहीं है।

फिल्म के साथ डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के बेटे अविनाश भी डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू करने जा रहे हैं। इससे पहले अविनाश अपने पिता के साथ प्रेम रतन धन पायो और उंचाई जैसी फिल्मों के लिए अस्सिटेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं। वहीं, सनी के बड़े बेटे करण देओल 2019 में फिल्म पल पल दिल के पास से एक्टिंग डेब्यू कर चुके हैं।

खबरें और भी हैं…

today bollywood latest news in hindi

www.bhaskar.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *