‘गदर 2’-‘जेलर’ के आगे पस्त हुईं ये 3 बड़ी फिल्में, नॉर्थ से साउथ तक, कायम है सनी-रजनीकांत का जलजला-today bollywood latest news in hindi

‘गदर 2’-‘जेलर’ के आगे पस्त हुईं ये 3 बड़ी फिल्में, नॉर्थ से साउथ तक, कायम है सनी-रजनीकांत का जलजला-today bollywood latest news in hindi

मुंबई.

बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की ‘गदर 2’ (Gadar 2 Box Office Collection) का दबदबा कायम है. 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने कई बड़ी ‘केजीएफ’, ‘बाहुबली’, ‘दंगल’ और ‘पठान’ जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके बाद भी इसकी कमाई जारी है. फिल्म तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है और कमाई का सिलसिला बदस्तूर जारी है. वहीं, रजनीकांत (Rajinikanth Jailer) की ‘जेलर’ भी बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटे हुए है. फिल्म न भारत में बल्कि विदेशों में भी रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. रजनीकांत की फिल्म 10 अगस्त को रिलीज हुई थी और ये भी सिनेघरों में बनी हुई है.

सनी देओल (Sunny Deol) की ‘गदर 2’ पिछले हफ्ते रिलीज हुई अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर स्टारर ‘घूमर’ की ओपनिंग सही से नहीं होने दी. फिल्म ओपनिंग डे पर माभ 85 लाख रुपए का कलेक्शन कर पाई थी. वहीं, रजनीकांत की ‘जेलर’ ने चिरंजीवी की मच अवेटेड फिल्म ‘भोला शंकर’ (Bholaa Shankar Box office Collection) को 5 दिन भी बॉक्स ऑफिस पर टिके नहीं रहने दिया. हालांकि ‘भोला शंकर’ ने ओपनिंग डे में 16 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.

एक फिल्म के सीक्वल से कर्ज में डूबे थे सनी देओल, दूसरे से हुए मालामाल, क्या था बजट और कैसा रहा कलेक्शन? जानें

चिरंजीवी (Chiranjeevi) की ‘भोला शंकर’ ने दो हफ्ते में मात्र 30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इस शुक्रवार यानी 25 अगस्त को 2 बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ऑफिस पर रिलीज हुई. पहली आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अनन्या पांडे स्टारर ‘ड्रीम गर्ल 2’, दूसरी नुसरत भरूचा स्टारर ‘अकेली’ (Akelli). इससे एक दिन पहले यानी 24 अगस्त को दुलकर सलमान स्टारर ‘किंग ऑफ कोठा’ (King Of Kotha) रिलीज हुई. इनमें से आयुष्मान की ‘ड्रीम गर्ल 2’ को तो अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, लेकिन बाकी दोनों फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हो गईं.

‘ड्रीम गर्ल 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सनी देओल की ‘गदर 2’ जहां 16 दिन में 438.7 करोड़ रुपए कमा चुकी है. वहीं, रजनीकांत की ‘जेलर’ (Jailer Box office Collection) 17 दिन में दुनियाभर में 537.25 करोड़ रुपए कमा चुकी है. बात करें, ‘ड्रीम गर्ल 2’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की, तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 10.69 करोड़ और शनिवार को 14 करोड़ करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. फिल्म ने दो दिन में 24.69 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.

‘अकेली’ और ‘किंग ऑफ कोठा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

नुसरत भरूचा की ‘अकेली’ (Akeli Box office Collection) ने ओपनिंग डे पर मात्र 20 लाख रुपए का कलेक्शन किया. वहीं, दुलकर सलमान की ‘किंग ऑफ कोठा’ ने ओपनिंग डे पर 11.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. फिल्म की ओपनिंग जबरदस्त रही, लेकिन दूसरे इसका कलेक्शन धड़ल्ले से नीचे गिर गया. फिल्म ने दूसरे दिन 2.6 करोड़ और तीसरे दिन 2.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इस तरह फिल्म ने लगभग 17 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि सनी देओल ‘गदर 2’ और रजनीकांत की ‘जेलर’ के आगे अबतक 3 बड़े फिल्में ढेर हो चुकी हैं.

today bollywood latest news in hindi

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *