कभी इंजीनियर थे बॉलीवुड के ये सितारे, नौकरी छोड़कर शुरू की एक्टिंग – Today Bollywood latest News in hindi

कभी इंजीनियर थे बॉलीवुड के ये सितारे, नौकरी छोड़कर शुरू की एक्टिंग – Today Bollywood latest News in hindi

Bollywood News toda

Table of Contents hide

Engineer’s Day 2023: बॉलीवुड में टैलेंटेड लोगों की कमी नहीं है. इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर्स हैं, जो पहले इंजीनियर थे. बीटेक की डिग्री लेने के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. इनमें से कुछ ने तो इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नौकरी भी की. लेकिन फिर उनका मन एक्टिंग की दुनिया में रमने लगा और आज वह अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रहे हैं (Engineers Turned Actors). जानिए विक्की कौशल, कार्तिक आर्यन, तापसी पन्नू, आर माधवन, कृति सैनन, अमीषा पटेल और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के शानदार सफर के बारे में.

01

Engineers Turned Actors: कई फिल्मी सितारे बॉलीवुड में जगह बनाने से पहले इंजीनियर थे. कुछ ने बीटेक की डिग्री लेने के बाद फिल्मों में काम करना शुरू किया और कुछ ने बॉलीवुड के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी. 15 सितंबर को भारत में इंजीनियर्स डे मनाया जाता है (Engineers Day 2023). इस अवसर पर जानिए बॉलीवुड के ऐसे सितारों के बारे में, जिन्होंने पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और अब बॉलीवुड में अपना सिक्का चमका रहे हैं.

02

कभी इंजीनियर थे बॉलीवुड के ये सितारे, नौकरी छोड़कर शुरू की एक्टिंग - Today Bollywood latest News in hindi

Kartik Aaryan Education Qualification: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं. उनके मम्मी-पापा डॉक्टर हैं. दोनों ही चाहते थे कि कार्तिक भी डॉक्टर या इंजीनियर बनें. लेकिन कार्तिक एक्टर बनना चाहते थे. उन्होंने नवी मुंबई में स्थित डी.वाई. पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया. फिर क्लासेस स्किप करके दो घंटे का सफर पूरा करके ऑडिशन देने जाने लगे. इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हुए उन्होंने मॉडलिंग में करियर बना लिया था.

03

कभी इंजीनियर थे बॉलीवुड के ये सितारे, नौकरी छोड़कर शुरू की एक्टिंग - Today Bollywood latest News in hindi

Ameesha Patel Education: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों चर्चा में हैं. हाल ही में वह फिल्म ‘गदर 2’ में नजर आई थीं. अमीषा ने मुंबई में स्थित कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल से पढ़ाई की है. 1992-93 में वह अपने स्कूल की हेड गर्ल थीं. 12वीं के बाद उन्होंने अमेरिका के बोस्टन में स्थित मशहूर टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से बायोजेनेटिक इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी. दो सालों तक इस कोर्स की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने इकोनॉमिक्स में ट्रांसफर ले लिया था.

04

कभी इंजीनियर थे बॉलीवुड के ये सितारे, नौकरी छोड़कर शुरू की एक्टिंग - Today Bollywood latest News in hindi

R Madhavan Education: आर माधवन ने जमशेदपुर के डी.बी.एम.एस इंग्लिश स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद कोल्हापुर के राजाराम कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स में बीएससी की डिग्री ली. वह आर्मी अफसर बनना चाहते थे. कॉलेज के दिनों में उनकी गिनती महाराष्ट्र के बेस्ट एनसीसी कैडेट्स में की जाती थी. उन्होंने ब्रिटिश आर्मी, रॉयल नेवी और रॉयल एयरफोर्स के साथ ट्रेनिंग भी ली है. हालांकि आर्मी में जाने का उनका सपना पूरा नहीं हो पाया और किस्मत उन्हें बॉलीवुड तक ले आई.

05

कभी इंजीनियर थे बॉलीवुड के ये सितारे, नौकरी छोड़कर शुरू की एक्टिंग - Today Bollywood latest News in hindi

Taapsee Pannu Education: तापसी पन्नू ने अपनी शानदार अदायगी के दम पर कम समय में खास पहचान बना ली है. उन्होंने दिल्ली के अशोक विहार में स्थित माता जय कौर पब्लिक स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की है. फिर गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की डिग्री ली. उन्होंने कैट परीक्षा में 88 पर्सेंटाइल स्कोर किए थे.कुछ समय तक बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर एक फर्म में नौकरी भी की. वहां उन्होंने FontSwap नाम की ऐप डेवलप की थी.

06

कभी इंजीनियर थे बॉलीवुड के ये सितारे, नौकरी छोड़कर शुरू की एक्टिंग - Today Bollywood latest News in hindi

Vicky Kaushal Education: विक्की कौशल बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने मुंबई के सेठ चुन्नीलाल दामोदरदास बर्फीवाला हाईस्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की है. उसके बाद राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में बैचलर्स की डिग्री ली थी. वह बचपन से ही ड्रामा, स्किट आदि में दिलचस्पी रखने लगे थे. इंजीनियरिंग के दूसरे साल में इंडस्ट्री विजिट के दौरान उन्हें अहसास हो गया था कि वह 9 टु 5 वाली रेगुलर जॉब नहीं कर पाएंगे.

07

कभी इंजीनियर थे बॉलीवुड के ये सितारे, नौकरी छोड़कर शुरू की एक्टिंग - Today Bollywood latest News in hindi

Kriti Sanon Education: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन ने दिल्ली के आरके पुरम में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है. 12वीं के बाद उन्होंने नोएडा में स्थित जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में एडमिशन ले लिया था. वहां से कृति ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशंस में बीटेक की डिग्री हासिल की थी.

  • Bollywood News
  • Bollywood News today
  • Bollywood News in hindi
  • Today Bollywood News in hindi
  • बॉलीवुड लेटेस्ट न्यूज़
  • बालीवुड न्यूज
  • Today Bollywood latest News in hindi

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *