अलवर. राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी से पाकिस्तान पहुंची अंजू (Anju) इन दिनों देश विदेश में मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई है. उसके अंजू से फातिमा बनकर नसरुल्लाह (Nasrullah Pakistan) से निकाह करने की खबरें पाकिस्तान से लगातार मिल रही हैं. हालांकि अंजू ने इसे अफवाह करार दिया है. लेकिन अंजू का पूरा बैकग्राउंड खंगालने पर कई तरह की संदेहास्पद बातें सामने आ रही है. इसमें प्यार भी है. धोखा भी है और झूठ भी है. अंजू ने पहले भी अरविंद से लव मैरिज की थी. उसके बाद अंजू का दिल बॉर्डर पार के पाकिस्तान के नसरुल्लाह के लिए धड़कने लगा. इससे अंजू और उसके पति के संबंधों में खटास आ गई. उसके बाद आखिरकार सीमा पार कर गई.
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के टेकनपुर शहर के पास बौना गांव निवासी गया प्रसाद थॉमस की पुत्री अंजू का जन्म 1988 में हुआ था. अंजू जब तीन साल की थी तब वह उतर प्रदेश के जालौन में अपने मामा के घर चली गई थी. वहीं से उसने 12वीं तक पढ़ाई की. 12वीं तक की पढ़ाई के बाद वह जॉब की तलाश में राजस्थान के भिवाड़ी में चली आई. यहां पर उसने 2007 में अरविंद से लव मैरिज कर घर बसाया. उसके बाद अंजू के एक बेटा और बेटी हुई.
Anju Nasrullah Love Story: पाकिस्तान से आया अंजू का नया संदेशा, कहा- जल्द आ रही हूं वापस, PHOTOS
नसरुल्लाह के कारण पति-पत्नी के संबंधों में आ गई खटास
पाकिस्तान जाने से पूर्व अंजू भिवाड़ी में एक प्राइवेट कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थी. अंजू अपने पति के साथ भिवाड़ी के टेरा अलीगंज सोसाइटी में किराया का फ्लैट फ्लैट में रहती थी. इसी दौरान अंजू की मार्च 2019 में फेसबुक से चेटिंग के दौरान नसरुल्लाह से बातचीत शुरू हुई है. नसरुल्लाह से लगातार बातचीत की वजह से 2020 में अंजू और अरविंद के बीच रिश्ते में खटास आनी शुरू हो गई. दोनों के बीच कई बार मनमुटाव और तनाव भी रहने लगा.
पति अरविंद को रखा अंधेरे में
अंजू धीरे-धीरे नसरुल्लाह के प्यार में नए सपने संजोने लगी. उसके बाद उसने बॉर्डर पार पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा दीर जिले में रहने वाले नसरुल्ला से मिलने की प्लानिंग शुरू की. यहीं से अंजू के झूठ की कहानी शुरू होती है. पासपोर्ट बनवाने के लिए अंजू ने अपने पति अरविंद को कहा कि वह बाहर विदेश में पढ़ाई करने और जॉब करने के लिए जाना चाहती है. इसलिए पासपोर्ट की जरूरत है. 2021 में अंजू ने पासपोर्ट बनवा लिया था. लेकिन अरविन्द को अंधेरे में रखा. वह नसरुल्लाह को जो अपना दोस्त बता रही थी जबकी वह उससे प्यार और इश्क के पेंच लड़ा रही थी.
कंपनी से गोवा जाने के लिए ली थी 15 दिन की छुट्टी
श्अंजू ने नसरुल्ला से बातचीत शुरू कर पाकिस्तान का वीजा लगाया. 2 साल तक अंजू और नसरुल्ला वीजा की प्रक्रिया पूरी करने में लगे रहे. लेकिन इसकी भनक तक अरविंद को नहीं लगने दी. आखिरकार 20 जुलाई 2023 को वह अपने पति अरविंद से यह कहकर घर से निकली कि वह जयपुर घूमने जा रही है. लेकिन अंजू पहुंच गई पाकिस्तान. उसने कंपनी से गोवा घूमने जाने के लिए 15 दिन की छुट्टियां ली थी. 20 जुलाई अंजू सोसायटी से ऑटो रिक्शे में बैठकर दिल्ली चंडीगढ़ होते हुए बस के रास्ते वाघा बॉर्डर से 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंच गई.
अंजू पति अरविंद से झूठ पर झूठ बोलती रही
वहां लाहौर में बस से उतरने के बाद नसरुल्लाह उसे लेने के लिए आया. नसरुल्लाह उसे अपने घर लेकर चला गया. 23 जुलाई को मीडिया में खबर आने के बाद अरविंद को पता चला है कि उसकी पत्नी किसी युवक से मिलने गई है. अरविंद ने जब फोन किया तो उसने उसे लाहौर में होना बताया. जबकि वह खैबर पख्तूनख्वा मैं नसरुल्लाह के घर में बैठी हुई थी. 23 जुलाई को अरविंद ने पत्नी को वीडियो कॉलिंग पर बात की. इस पर उसने बताया कि वह लाहौर में है और एक-दो दिन में वापस लौट आएगी. लेकिन पाकिस्तान मीडिया से खबरें आने लगी कि जल्दी सगाई करने वाले हैं. अंजू मीडिया और परिवार के लोगों को दो-तीन दिन में वापस लौटने का आश्वासन देती दिखाई दी.
दो तीन दिन में वापस इंडिया आने की बात कही
इसके बाद 23 जुलाई की रात 11 बजे अरविंद ने अंजू को फोन किया. उसमें अरविंद ने उससे पूछा कि कब आने का प्लान है. इस पर अंजू ने कहा कि दो-तीन दिन में आ जाऊंगी. जब अरविन्द ने अंजू से पाकिस्तान में शादी करने का सवाल किया गया तो उसने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. कल दिन में वह इस बारे में बताएगी. फिर 24 जुलाई को न्यूज 18 राजस्थान के अलवर रिपोर्टर ने अंजू ने बात की तो उसने कहा कि दो तीन दिन में वापस इंडिया आ रही है.
अब वह अंजू से फातिमा बन गई
उसने कहा कि वह एक लड़की है इसलिए यह अफवाह फैलाई जा रही है कि वो शादी कर रही है. अगर वह लड़का होती तो शायद यह बात नहीं होती. लेकिन 25 जुलाई को फिर अंजू के निकाह करने और वेडिंग स्टाइल में वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तानी मीडिया से खबर आई कि अंजू धर्म परिवर्तन कर फातिमा बन गई है. उसने नसरुल्ला से निकाह कर लिया है. उसमें सोशल मीडिया पर स्टांप पेपर भी वायरल हुए हैं. इसमें मेहर की राशि निकाह के लिए 10 तोला सोना तय की गई है. अब वह अंजू से फातिमा बन गई.
पति सोसायटी छोड़कर चला गया
अंजू लगातार अपने पति और परिवार को धोखा देती रही. इस पूरी कहानी में अरविंद अब अपने दो बच्चों के साथ अकेला रह गया है. वह सोसाइटी को छोड़कर चला गया है. पत्नी के पाकिस्तान जाने के बाद मीडिया और समाज के दबाव को देखते हुए अरविंद अपने बच्चों को लेकर अज्ञात स्थान (लापतागंज) चला गया है. अरविंद मीडिया से बात नहीं कर रहा है. जबकि अंजू लगातार मीडिया में झूठ बोल रही बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर शादी से अभी भी इंकार कर रही है.