हाइलाइट्स
दीवाली का त्योहार और हवाई जहाज का सफर
एयरलाइंस कंपनियों ने मनमर्जी से फिर बढ़ृाया किराया
दीवाली पर जयपुर से जाना नहीं अन्य शहरों से आना होगा महंगा
जयपुर.
होली और रक्षाबंधन पर इस बार हवाई किराये को देखकर लग रहा था कि एयरलाइन्स कंपनियों ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. वे आम आदमी की जेब को देखते हुए अब त्योहारों पर किराये में बढ़ोतरी नहीं करेंगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं है. एयरलाइन्स कंपनियों ने दीवाली पास आने के साथ ही एक बार फिर किराये के मनमाने दाम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं. जबकि दीवाली में अभी दो महीने बाकी हैं, लेकिन फिर भी हवाई सफर 4 से 5 गुणा तक महंगा हो चुका है.
इस बार दीवाली से दो महीने पहले ही एयरलाइन्स कंपनियों ने हवाई टिकटों में 4 से 5 गुणा का इजाफा कर दिया है. अब चाहे आप अभी टिकट बुक करवाएं या फिर दीवाली के नजदीक आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. जयपुर से किसी अन्य जगह जाना आपको सस्ता पड़ सकता है लेकिन किसी शहर से जयपुर आना तुलनात्मक रूप से महंगा पड़ेगा.
इन शहरों से जयपुर आना पड़ेगा महंगा
एयरलाइन्स कंपनियों ने सोची समझी रणनीति के तहत किरायों में बढ़ोतरी की है. वो भी ऐसे शहरों के लिए जहां से जयपुर से सबसे ज्यादा आवागमन होता है. मसलन बेंगलुरू, हैदराबाद,चेन्नई, पुणे, मुंबई और अहमदाबाद ऐसे शहर है जहां राजस्थान के निवासी अपना व्यापार करते हैं. जॉब के सिलसिले में जाते है या फिर पढ़ाई के लिए उनका इन शहरों में आवागमन होता है.
बेंगलुरू से जयपुर आने का किराया 20 हजार रुपये हुआ
अगर आप दीवाली से ठीक दो या तीन दिन पहले इन शहरों से जयपुर के लिए उड़ान भरते है तो किराया और भी ज्यादा देना पड़ेगा. चेन्नई को छोड़कर बाकी सभी शहरों के लिए जयपुर से हवाई कनेक्टिविटी बेहतर है. बाकी शहरों के लिए जयपुर से रोजाना 4 या 5 फ्लाइट उड़ान भरती हैं. अभी ही की बात की जाए तो बेंगलुरू से जयपुर आने का किराया 20 हजार रुपये कर दिया गया है.
मुंबई से जयपुर 10 फ्लाइट और किराया लगभग 10 से 17 हजार के बीच.
बेंगलुरू से जयपुर के लिए 5 फ्लाइट और किराया लगभग 17 से 21 हजार के बीच.
पुणे से जयपुर के लिए 2 फ्लाइट और किराया लगभग 14 से 18 हजार के बीच.
अहमदाबाद से जयपुर के लिए 4 फ्लाइट और किराया लगभग 10 से 12 हजार के बीच.
चेन्नई से जयपुर के लिए 1 फ्लाइट किराया लगभग 14 हजार तक.
हैदराबाद से जयपुर के लिए 5 फ्लाइट और किराया लगभग 16 से 17 हजार के बीच
कोलकाता से जयपुर के लिए 3 फ्लाइट और किराया लगभग 10 से 12 हजार के बीच.
DGCA ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है
एयरलाइन्स के किरायों पर नजर रखने के लिए DGCA है. लेकिन उसने कोई कड़ी कार्रवाई किसी एयरलाइन्स पर अब तक नहीं की है. दीवाली देश का सबसे बड़ा त्योहार है और इस त्योहार पर सभी लोग अपने घर लौटना चाहते हैं फिर चाहे वो देश में रह रहे हो या फिर विदेश में. एयरलाइन्स कंपनियां दीवाली के महत्व को समझती है और ये जानती हैं कि इन दिनों में लोगों की अच्छी खासी भीड़ रहेगी. लिहाजा किराये में बेतहाशा बढ़ोतरी अभी से कर दी. अगर आप भी दीवाली के मौके पर अपने घर आने की योजना बना रहे हैं तो पहले हवाई टिकटों के दाम देख कर ही सफर करने के बारे में सोचिएगा.