राजस्थान: लड़की का अपहरण, पुलिस ने ढूंढने के मांगे रुपये! हताश भाई ने दी जान

राजस्थान: लड़की का अपहरण, पुलिस ने ढूंढने के मांगे रुपये! हताश भाई ने दी जान

हाइलाइट्स

चूरू के भालेरी थाना इलाके की घटना
युवकों की मौत से ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
लड़की का डेढ़ माह पहले हुआ था अपहरण

चूरू. चूरू जिले में एक युवक ने जोहड़ में छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया. युवक को बचाने के लिए जोहड़ में कूदा उसका दोस्त भी डूब गया. दोनों युवकों की मौत हो जाने के बाद वहां बवाल मच गया. लोगों का आरोप है कि सुसाइड करने वाले युवक की बहन का करीब डेढ़ माह पहले अपहरण कर लिया गया था. परिजनों ने इसकी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. आरोप है कि पुलिस ने लड़की को ढूंढने के लिए रुपये मांगे. इससे हताश होकर लड़की के भाई ने सुसाइड कर लिया. मामले के तूल पकड़ जाने के बाद भालेरी थानाप्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार यह मामला चूरू के भालेरी थाना इलाके से जुड़ा हुआ है. वहां खींवासर गांव के जोहड़ में डूब जाने से दो युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक युवक ने सुसाइड करने के लिए सोमवार को गांव के जोहड़ में छलांग लगाई थी. उसे बचाने के लिए उसका दोस्त भी जोहड़ में कूद गया. लेकिन वह न तो दोस्त को बचा पाया और न ही खुद बच पाया. इससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों को जब घटना का पता चला तो हड़कंप मच गया.

परिजनों ने किया पोस्टमार्टम करवाने से इनकार
बाद में सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को जोहड़ से निकलवाकर चूरू जिला मुख्यालय के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. युवक के परिजनों और ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए शवों का पोस्टमार्टम नहीं करवाया जा सका. उसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला अस्पताल की मोर्चरी के सामने धरना दे दिया था. उन्होंने शवों का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया.

तीन मांगों पर बनी सहमति
पुलिस-प्रशासन की प्रदर्शनकारियों से वार्ता के कई दौर चले. बाद में तीन मांगों पर सहमति बनने पर शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनको उनके परिजनों को सौंप दिया गया. इन तीन मांगों के तहत भालेरी थानाधिकारी शंकरलाल भारी, एएसआई भंवरलाल, मामले के जांच अधिकारी प्रताप सिंह और ड्राइवर श्रवण को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से उचित मुआवजा दिलवाने और अपहरण की गई लड़की को पांच दिन में बरामद करने की मांग पर सहमति बनी है. वहीं नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने मृतकों के परिजनों को अपनी ओर से दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कराई है.

यह था पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक जिस युवक ने सुसाइड किया है उसकी छोटी बहन का करीब डेढ़ महीने पहले अपहरण कर लिया गया था. परिजनों ने इस संबंध में तारानगर थाने में मामला दर्ज कराया था. परिजनों का आरोप है कि पुलिस अभी तक उनकी बच्ची को बरामद कर पाई. यही नहीं परिजनों का कहना है कि पुलिस ने उनसे रुपये मांगे. इसके साथ ही लड़की तलाश करने के लिए गाड़ी भी मांगी. इतना सबकुछ होने से अपहृत की गई लड़की का भाई परेशान हो गया. उसने अवसाद में आकर सुसाइड कर लिया.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *