India Post GDS Age Limit: संचार मंत्रालय (भारत सरकार) के तहत दुनिया का सबसे बड़ा डाक नेटवर्क, भारतीय डाक (India Post) ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के रूप में ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक के पदों पर बंपर बहाली कर रहा है. इसके जरिए 30041 पदों पर भर्ती की जाएगी. डाक विभाग की GDS की नौकरी (Sarkari Naukri) बहुत ही अच्छी नौकरियों में से एक मानी जाती है. इंडिया पोस्ट GDS उन लोगों के लिए एक अद्भुत अवसर है, जो सरकारी नौकरियों में भविष्य तलाश रहे हैं. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी (Job) पाने की चाहत रखते हैं, तो इससे संबंधित तमाम डिटेल नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं.
India Post GDS एज लिमिट और रिलैक्सेशन
उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. SC उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा पांच वर्ष, OBC उम्मीदवारों के लिए तीन वर्ष और विकलांग उम्मीदवारों के लिए दस वर्ष होगी. रिक्तियों की सूचना की तिथि के अनुसार GDS पदों पर नियुक्ति के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु क्रमशः 18 और 40 वर्ष होनी चाहिए. इसके बार में विस्तार से नीचे देख सकते हैं.
कैटगरी रिलैक्सेशन ईयर
OBC 3 ईयर
SC/ST 5 ईयर
PWD 10 ईयर
PWD + OBC 13 ईयर
PWD + SC/ST 15 ईयर
EWS कोई रिलैक्सेशन नहीं
India Post GDS शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए. फर्स्ट डिवीजन से पास होने वाले उम्मीदवारों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी.
India Post GDS के लिए स्थानीय भाषा का होना चाहिए ज्ञान
उम्मीदवार को राज्य सरकार द्वारा घोषित या भारत के संविधान की 8वीं अनुसूची से संबंधित संवैधानिक नियमों के अनुसार कम से कम कक्षा 10वीं कक्षा तक (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में) स्थानीय भाषा का अध्ययन करना चाहिए.
India Post GDS कंप्यूटर ट्रेनिंग
उम्मीदवारों को केंद्र/राज्य सरकारों, विश्वविद्यालयों, बोर्डों या निजी संस्थानों द्वारा संचालित किसी भी कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से कम से कम 60 दिनों के लिए किए गए बुनियादी कंप्यूटर ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट प्रदान करने में सक्षम होना चाहिए.
साइकिल चलाना आना चाहिए
सभी GDS पदों के लिए साइकिल चलाने का ज्ञान एक आवश्यक शर्त है. किसी उम्मीदवार के मामले में जिसे स्कूटर या मोटरसाइकिल चलाने का ज्ञान है, उसे साइकिल चलाने का ज्ञान माना जा सकता है. उम्मीदवार को इस आशय का एक घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा.
India Post GDS के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
ग्रामीण डाक सेवक 2023 के पद के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे:
अपनी फोटो की एक स्कैन प्रति
कक्षा 10वीं की मार्कशीट
जन्मतिथि सर्टिफिकेट
कास्ट सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
कंप्यूटर प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट
शारीरिक रूप से विकलांग सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
ये भी पढ़ें…
IIT JAM 2024: कौन सी परीक्षा होती है JAM, कब से भरे जाएंगे फॉर्म?