हाइलाइट्स
राजस्थान की राजनीति
राजेन्द्र गुढ़ा की लाल डायरी से मचा बवाल
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत बोले कई राज छिपे हैं इसमें
जयपुर. राजस्थान की राजनीति में गहलोत सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा की लाल डायरी ने हंगामा मचा रखा है. इस लाल डायरी को लेकर आज विधानसभा में जमकर बवाल मचा. उसके बाद अब इस लाल डायरी को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि ऐसा कहा जा रहा है कि लाल डायरी में गहलोत सरकार के बहुत सारे रहस्य छिपे हैं. दाल में कुछ काला है. गरीब का जो पैसा इधर उधर किया गया है उसके हिसाब किताब उस डायरी में है.
शेखावत ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि सरकार के पास कमीशन का पैसा जो आता है उसके रहस्य भी उस डायरी में है. शेखावत ने सवाल उठाया कि राजेन्द्र गुढ़ा की सरकार और पार्टी के खिलाफ लगातार बयानबाजी को क्यों बर्दाश्त किया जा रहा था? राजेन्द्र गुढ़ा ने अजमेर ब्लैकमेक कांड का भी जिक्र किया है. राजस्थान की जनता को उत्सुकता है कि आखिर मामला क्या है? शेखावत ने तंज कसते हुए कहा कि पेपर लीक की डायरी शायद पीले रंग की होगी. पता नहीं कितने रंगों की डायरियों में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले दफन हैं.
#WATCH | I want to ask (Rajasthan CM) Ashok Gehlot, what is this ‘red diary’? Why is there restlessness in the government over it?, asks Union minister and BJP leader Gajendra Singh Shekhawat after sacked Rajasthan minister & Cong leader Rajendra Gudha mentions a ‘red diary’. pic.twitter.com/RaF7CXkqj9
— ANI (@ANI) July 24, 2023
लाल डायरी में कुछ काला जरुर है
शेखावत ने कहा कि इस लाल डायरी को लेकर सरकार और सीएम में इतनी घबराहट क्यों हैं? उन्होंने राजस्थान कांग्रेस के वर्ष 2020 के घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय गहलोत के एक करीबी के घर पर इनकम टैक्स ने रेड मारी थी. उस समय एक रेड डायरी और आपत्तिजनक दस्तावेज मिले थे. शेखावत ने कहा कि माना जाता है उसमें गहलोत कई राज छिपे हैं. उन्होंने कहा की इस लाल डायरी में कुछ काला जरुर है. उन्होंने कहा कि लाल डायरी के तार जयपुर से निकल कर दिल्ली के कांग्रेस के आलाकमान तक हैं.
डायरी का रहस्य राजस्थान की जनता जानना चाहती है
शेखावत ने कहा कि आज राजस्थान में जो परिदृश्य देखा गया वो लोकतांत्रिक इतिहास में अपमान की तरह है. कुछ दिन पहले जब उन्होंने पीसी की थी तब बताया था कि कैसे राजस्थान अपराध और भ्रष्टाचार में अग्रणी है. जब एक मंत्री ने साहस के साथ महिला अत्याचार का विषय सदन में रखा था तो उन्हें बर्खास्त कर दिया गया. आज जब वह लाल डायरी लेकर पहुंचे तो उन्हें बोलने नहीं दिया मारपीट की गई और निष्कासित कर दिया. इस लाल डायरी का रहस्य राजस्थान की जनता जानना चाहती है. शेखावत ने आरोप लगाया कि सरकार के संरक्षण में चल रहे माफिया के रहस्य और माइनिंग के घोटाले सहित अन्य राज इस डायरी में दफन है.