हाइलाइट्स
जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ा था
बॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए पाकिस्तान जाना चाहती थी
नाबालिग सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाना इलाके की रहने वाली है
जयपुर. सीकर के श्रीमाधोपुर निवासी एक किशोरी के घर से भागकर पाकिस्तान जाने के प्रयास के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. पुलिस ने लड़की से पूछताछ कर मामले में नया खुलासा करते हुए बताया कि वह महज 250 रुपये लेकर एयरपोर्ट पर लाहौर का टिकिट खरीदने आई थी. वह पाकिस्तान के लाहौर में रहने वाले अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने जा रही थी. किसी को शक न हो पाए इसलिए बुर्का पहनकर आई थी. 250 रुपये में लाहौर का टिकिट मांगने पर वहां तैनात सीआईएसएफ जवानों ने उसे तुरंत कस्टडी में ले लिया था. बाद में CISF ने नाबालिग को एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया था.
दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के अनुसार लड़की ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह पाकिस्तान में रहने वाले अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए घर से भागकर आई थी. किसी को शक न हो इसलिए उसने जयपुर में बुर्का खरीदा और फिर उसे पहनकर एयरपोर्ट पर दाखिल हुई. उसके बॉयफ्रेंड ने लाहौर एयरपोर्ट पर मिलने की बात कही थी. उसके बाद वह उसके साथ शादी करके पाकिस्तान में ही रहना चाहती थी. पुलिस ने एयरपोर्ट थाने पर नाबालिग की 4 घंटे काउंसलिग के बाद उसे परिवार के सुपुर्द कर दिया था.
लड़की का ब्रेन वॉश करता था पाकिस्तानी बॉयफ्रेंड
डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव के मुताबिक नाबालिग सीकर के श्रीमाधोपुर निवासी एक आर्मी मैन की लड़की है. लड़की के पिता की पोस्टिंग जैसलमेर में है. नाबालिग चौमू इलाके में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में 12वीं की छात्रा है. एक साल पहले इंस्टाग्राम पर असलम से हुई फ्रेंडशिप के बाद दोनों की आपस में खूब बातचीत होती थी. सोशल मीडिया की बातचीत में असलम नाबालिग का व्रेन वॉश करता था. उसकी वजह से लड़की इस्लाम पसंद करने लगी थी. बातचीत के बारे में किसी को पता न चले इसलिए बॉयफ्रेंड के कहने पर लड़की इंस्टाग्राम की चैट को डिलीट कर देती थी.
Anju New Video: अंजू ने फोन कर पति अरविंद को धमकाया, कहा-किस हद तक जा सकती हूं, तू सोच भी नहीं सकता
पाकिस्तान जाने के लिए घर से चकमा देकर निकली थी
अपने पाकिस्तानी बॉयफ्रेंड के कहे अनुसार नाबालिग बीते शुक्रवार की सुबह घर से चौमूं जाने का बोलकर निकली. उसके बाद बस में बैठकर सीकर से जयपुर गई. सिंधी बस स्टैंड पर उतरकर बुर्का खरीदा और पहनकर सीधे एयरपोर्ट जा पहुंची. प्रेमी के कहे अनुसार उसने खुद को पाकिस्तान की रहने वाली और अपना नाम गजल बताया.
लड़की बोली बुआ से झगड़ा हो गया
उसने कहा- मैं तीन पहले पाकिस्तान से आकर सीकर में अपनी बुआ के घर पर रह रही थी. बुआ से झगड़ा हो गया है इसलिए वापस पाकिस्तान जाना चाहती हूं. पुलिस ने लड़की की फोटो भेजकर लोकल पुलिस को जानकारी जुटाने के लिए कहा. इस बीच नाबालिग को खोज रहे परिवार के लोगों ने फोटो देखकर तुरंत पहचान लिया. उसके बाद पुलिस को पता लग पाया कि लड़की श्रीमाधोपुर की रहने वाली है.