राजस्थान: ऑडियो वायरल करने की धमकी देकर किया मौसी और भांजी से गैंगरेप

राजस्थान: ऑडियो वायरल करने की धमकी देकर किया मौसी और भांजी से गैंगरेप

हाइलाइट्स

चूरू के भालेरी इलाके में सामने आई दर्दनाक दास्तां
आरोपी मौसी और भांजी का अपहरण कर उनको बेंगलुरु ले गए
पुलिस कार्रवाई नहीं होने से आहत परिवार के एक सदस्य ने कर लिया था सुसाइड

चूरू. चूरू के भालेरी थाना इलाके में एक गांव में ऑडियो रिकार्डिंग वायरल करने की धमकी देकर मौसी और उसकी भांजी के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने दुष्कर्म के बाद दोनों का अपहरण कर लिया. फिर बेंगलुरु में एक कमरे में बंधक बनाकर रखा. वहां फिर एक डेढ़ महीने तक उनके साथ गैंगरेप किया गया. अपहरण की इस वारदात से आहत युवती के भाई ने गांव के जोहड़ में कूदकर खुदकुशी कर ली थी. उसके बाद पुलिस ने दोनों अपह्रत युवतियों को बेंगलुरु से दस्तयाब किया है.

अब परिजनों के साथ चूरू महिला थाने में पहुंची दोनों पीड़िताओं ने काकलासर गांव के दो युवकों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कराया है. महिला थाना सीआई अरविन्द कुमार भारद्वाज ने बताया कि 18 वर्षीय युवती के पिता ने रिपोर्ट दी कि वह अपने ससुराल में बसा हुआ है. उसकी एक 18 साल की बेटी और 21 साल की साली है. सरदारशहर निवासी आरोपी पवन कुमार धाणक की उनके गांव में रिश्तेदारी है. वह काफी बार में गांव आता था. इसके चलते पवन की उसकी साली के साथ जान पहचान हो गई.

राजस्थान: गैंगरेप से गर्भवती हुई 2 सगी नाबालिग बहनें, दरिंदे डेढ़ साल से डरा धमकाकर रहे थे रेप

ऑडियो रिकार्डिंग वायरल करने की धमकी दी
पवन कुमार ने उसकी साली से फोन पर बात करना शुरू कर दिया. लेकिन जब उसकी साली को पता चला कि पवन कुमार शादीशुदा है तो उसने उससे बात करनी बंद कर दी. इसके बाद से ही पवन ने उसे डराना धमकाना शुरू कर दिया. 18 जून 2023 को पवन ने उसकी साली को गांव के बाहर जोहड़ के पास मिलने बुलाया. इस पर उसने वहां जाने से मना कर दिया. इससे वह खफा हो गया. उसने साली को ऑडियो रिकार्डिंग वायरल करने की धमकी दी.

आरोपियों ने दोनों की अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए
इससे वह डर गई. उसके बाद वह अपनी भांजी को लेकर रात के समय गांव के जोहड़ में पवन से मिलने गई. वहां पवन के साथ खूड़ी गांव निवासी विक्रम भी मौजूद था. रिपोर्टकर्ता ने बताया कि वहां पवन और विक्रम ने उसकी बेटी तथा साली के साथ रेप किया. इस दौरान उन्होंने दोनों की अश्लील फोटो व वीडियो भी बना लिए. फिर आरोपियों ने फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दोनों युवतियों का अपहरण कर लिया.

बेंगलुरु में बंद करके रखा और बार-बार रेप किया
बाद में दोनों आरोपी उनको दिल्ली होते हुए बेंगलुरु ले गए. बेंगलुरु में पवन और विक्रम ने दोनों पीड़िताओं को एक कमरे में बंद कर दिया. वहां करीब एक माह तक पवन और विक्रम दोनों का देह शोषण करते रहे. इस बीच 19 जून को भालेरी थाना में दोनों युवतियों की गुमशुदगी दर्ज करवायी गई. भालेरी पुलिस ने अपहरण के इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. इससे आहत होकर युवती के एक भाई ने गांव के जोहड़ में कूदकर सुसाइड कर लिया था.

दोनों युवतियों को बैंगलोर से बरामद किया गया है
उसके बाद पुलिस के खिलाफ चूरू में प्रदर्शन हुआ. पुलिस ने 7 दिनों में दोनों युवतियों को बरामद करने का आश्वासन दिया. पुलिस ने 30 जुलाई को दोनों युवतियों को बैंगलोर से दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया है. दोनों युवतियों ने परिजनों को अपनी आपबीती बताई. उसके बाद मंगलवार को महिला थाने में नामजद आरोपियों पवन और विक्रम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला थाना पुलिस ने पीड़िताओं का जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *