हाइलाइट्स
राजस्थान का रेलवे ढांचा होगा मजबूत
NWR के 47 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जाएगा
सबसे ज्यादा पैसा राजधानी जयपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर होगा खर्च
जयपुर. राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशन जल्द ही आधुनिक रूप में नजर आएंगे. देशभर में 1300 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है. पीएम नरेन्द्र मोदी ने देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों की कायाकल्प के लिए आज उनका वर्चुअली शिलान्यास किया. इनमें राजस्थान के 55 स्टेशन शामिल हैं. इन 55 में उत्तर पश्चिम रेलवे के तहत 47 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जाएगा. इनमें जयपुर रेल मंडल में 12 रेलवे स्टेशन शामिल हैं. राजस्थान के आठ रेलवे स्टेशन दूसरे रेल मंडलों के हैं. इन सभी का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास किया जाएगा।
ये सभी रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास तर्ज पर तैयार किए जा रहे हैं. आधुनिक होती दुनिया में ये रेलवे स्टेशन पहले से ज्यादा पैसैंजर फ्रेंडली हों और यात्रियों को तमाम सुविधाएं मिल सके इसको ध्यान में रखकर इन्हें तैयार किया जा रहा है. पीएम मोदी ने रविवार को वर्चुअली इन रेलवे स्टेशन का शिलान्यास किया. कार्यक्रम के दौरान रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव भी वीसी के जरिए जुड़े थे.
जयपुर मंडल के इन 12 स्टेशनों का होगा कायाकल्प
उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के 12 स्टेशनों में जयपुर, गांधीनगर जयपुर, फुलेरा, रेवाड़ी, बांदीकुई, अलवर, नरेना, सीकर, नारनौल, रींगस, झुंझुनूं और आसलपुर जोबनेर स्टेशन शामिल हैं. इन पर 1150 करोड़ रुपये खर्च होंगे. NWR के बीकानेर मंडल के 10 स्टेशनों में हिसार, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, चूरू, हनुमानगढ़, लालगढ़, सादुलपुर, रतनगढ़, सिरसा और भिवानी स्टेशन शामिल हैं. इनका अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लगभग 200 करोड रुपये की लागत से कायाकल्प किया जाएगा.
अजमेर और जोधपुर मंडल के ये स्टेशन हैं सूची में शामिल
वहीं अजमेर मंडल के 10 स्टेशनों सोजत रोड, मावली, राणाप्रताप नगर, पिंडवाड़ा, डूंगरपुर, मारवाड़ जंक्शन, फालना, कपासन, भीलवाड़ा और बिजयनगर स्टेशनों का अमृत भारत योजना के तहत 180 करोड़ रुपए से विकास किया जाएगा. जोधपुर मंडल के 15 स्टेशनों में जोधपुर, जैसलमेर, सुजानगढ़, बालोतरा, गोटन, डीडवाना, रामदेवरा, डेगाना, नागौर, फलोदी, रेन, मेड़ता रोड, बाड़मेर, नोखा और देशनोक स्टेशनों पर अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकास पर 860 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
सबसे ज्यादा जयपुर स्टेशन पर खर्चे होंगे 717 करोड़ रुपये
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख स्टेशनों में शामिल जयपुर को 717 करोड़ रुपये, गांधीनगर जयपुर को 211 करोड़ रुपये, जोधपुर को 494 करोड़ रुपये और जैसलमेर को 140 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित किया जा रहा है. इन स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान प्लाजा, एग्जीक्यूटिव लाउंज, कॉनकोर्स एरिया, लिफ्ट एवं एस्केलेटर, फूड कोर्ट, शॉपिंग मॉल और कैफेटेरिया की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इनके साथ ही प्ले एरिया, ग्रीन बिल्डिंग, नवीनीकरणीय ऊर्जा, कचरे के प्रसंस्करण, वर्षा जल संचयन, बैगेज स्कैनर, कोच इन्डिकेशन बोर्ड और दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाओं सहित आधुनिक यात्री सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी.