बदल गया राजस्थान का भूगोल: मरुधरा में 19 नए जिले और 3 संभाग आए अस्तित्व में

बदल गया राजस्थान का भूगोल: मरुधरा में 19 नए जिले और 3 संभाग आए अस्तित्व में

हाइलाइट्स

राजस्थान के नए जिलों और संभागों का उद्घाटन
राजस्थान राज्य में अब हुए 50 जिले और 10 संभाग
राजस्थान सरकार ने दो दिन पहले जारी की थी अधिसूचना

बाबूलाल धायल.

जयपुर. आज से राजस्थान का भूगोल बदल गया है. अब राजस्थान 50 जिलों और दस संभागों वाला राज्य बन गया है. सीएम अशोक गहलोत ने आज 19 नए जिलों और 3 संभागों का विधिवत उद्घाटन कर दिया है. इससे पहले 5 अगस्त को इनके गठन की अधिसूचना जारी की गई थी. सीएम अशोक गहलोत ने पिछले दिनों राजस्थान में 19 नए जिलों और 3 संभागों की घोषणा की थी. सीएम की इस घोषणा के बाद जो कस्बे जिले में बन गए वहां खुशियों का माहौल था. वहीं लंबे समय से जिन कस्बों को जिला बनाए जाने की मांग चल रही थी उनका जिले बनने में नंबर नहीं आने से आक्रोश व्याप्त हो गया था.

नए जिलों और संभागों के गठन के बाद इस मसले पर जमकर रार हुई थी. धरने प्रदर्शन और हाईवे जाम किए गए थे. जयपुर शहर को भी दो भागों में बांट दिया गया था. इस पर बाद में बवाल हो गया था. उसके बाद जयपुर शहर को एक ही जिला रखा गया है. जिलों को लेकर मचे गदर को देखते हुए पहले संभावना जताई जा रही थी कि सीएम कुछ नए जिलों की और घोषणा कर सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आज नए जिलों और संभागों के उद्घाटन के बाद अब राजस्थान में कुल 50 जिले हो गए हैं. वहीं संभागों की संख्या भी बढ़कर दस हो गई है. सीएम अशोक गहलोत ने इसे ऐतिहासिक कदम करार दिया है.

इन संभागों को तोड़कर बनाए गए हैं नए संभाग
इसके तहत जयपुर संभाग और बीकानेर संभाग को तोड़कर सीकर संभाग नया बनाया गया है. वहीं जोधपुर संभाग को तोड़कर पाली को नया संभाग बनाया गया है. जबकि उदयपुर संभाग को तोड़कर नया बांसवाड़ा संभाग बनाया गया है. सीएम गहलोत ने इन संभागों के साथ 19 नए जिलों का आज जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में विधिवत उदघाटन किया. समारोह में मंत्री रामलाल जाट, लालचंद कटारिया, प्रताप सिंह और मुख्य सचिव उषा शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि तथा उच्चाधिकारी शामिल हुए. इससे पहले वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन किया गया.

इन नए संभागों और जिलों का हुआ है गठन
तीन नए संभागों में सीकर, पाली और बांसवाड़ा शामिल हैं. वहीं नए जिलों में नीमकाथाना, सांचौर, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, दूदू, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल, अनूपगढ़, ब्यावर, केकड़ी, डीडवाना-कुचामन, शाहपुरा, डीग, गंगापुरसिटी, जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण, फलौदी, बालोतरा और सलूंबर शामिल. इनमें दूदू अब राजस्थान का सबसे छोटा जिला होगा.

यह हुआ संभागवार जिलों का बंटवारा
सीकर संभाग- सीकर, झुंझुनूं, नीमकाथाना और चूरू
पाली संभाग- पाली, जालौर, सांचौर और सिरोही
बांसवाड़ा संभाग- बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़
जयपुर संभाग- जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दूदू, कोटपूतली, बहरोड़, दौसा, खैरथल और अलवर
बीकानेर संभाग- बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़
अजमेर संभाग- अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक, नागौर, डीडवाना-कुचामन और शाहपुरा
भरतपुर संभाग- भरतपुर, धौलपुर, करौली, डीग, गंगापुरसिटी और सवाईमाधोपुर
कोटा संभाग- कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़
जोधपुर संभाग- जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर और बालोतरा
उदयपुर संभाग- उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद और सलूंबर

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *