कैलाश मेघवाल बोले- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल भ्रष्टचारी नंबर एक

कैलाश मेघवाल बोले- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल भ्रष्टचारी नंबर एक

भीलवाड़ा.

राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा (BJP) के वरिष्ठतम विधायकों में से एक कैलाश मेघवाल ने सोमवार को आम सभा के दौरान अपनी ही पार्टी के मंत्री पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केंद्रीय कानून मंत्री और चुनाव घोषणा संकल्प पत्र समिति के संयोजक अर्जुन राम मेघवाल को ‘भ्रष्ट नंबर एक’ बताते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने की मांग करेंगे.

कैलाश मेघवाल ने भीलवाड़ा के एक गांव में एक सार्वजनिक बैठक में यह टिप्पणी की, जिसके बाद जिले के साथ पूरे प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया. राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में अपनी ही पार्टी के मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद कई तरह के सवाल खड़े होने शुरु हो गए है. वहीं राजनीतिक विशेषज्ञ इसे विधानसभा चुनाव में वरिष्ट नेता के टिकट कटने की बात पर इस तरह की टिप्पणी देने की बात कह रहे है.

बता दें बीकानेर से सांसद अर्जुन राम मेघवाल को हाल ही में आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की चुनाव घोषणा संकल्प पत्र समिति का संयोजक नियुक्त किया गया है. सोमवार को जयपुर में हुई समिति की बैठक में अर्जुन मेघवाल ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने जा रही है और प्रदेश की गहलोत सरकार को जनता सत्ता से बाहर कर देगी.

अर्जुन मेघवाल को बताया भ्रष्ट नंबर एक

भीलवाड़ा की शाहपुरा विधानसभा से विधायक कैलाश मेघवाल ने कहा कि यह अर्जुन मेघवाल भ्रष्ट नंबर एक हैं. उन पर अब भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं. मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखूंगा कि वह उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर करें. उन्होंने आरोप लगाया कि अर्जुन राम मेघवाल ने भ्रष्टाचार में गरीबों और अनुसूचित जाति के लोगों को भी नहीं बख्शा और भ्रष्टाचार के मामलों से खुद को बचाने के लिए वह राजनीति में आए और राजनीति में आगे बढ़े. उनके खिलाफ अभी भी मामले चल रहे हैं.

भ्रष्टाचार में लिप्त हैं अर्जुन मेघवाल

कैलाश मेघवाल ने अपने आरोपों को दोहराते हुए कहा कि अर्जुन राम मेघवाल तब से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं जब वह एक अधिकारी थे. उन्होंने कहा कि मैंने आज एक बैठक में लोगों से जो कहा है वह सही है. मैं मंत्री के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखने जा रहा हूं. जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने ये आरोप अब क्यों लगाए जबकि अर्जुन राम मेघवाल कई वर्षों से केंद्र में मंत्री हैं, तो पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह मतदाताओं को जागरूक करना चाहते थे क्योंकि अर्जुन राम मेघवाल मतदाताओं को गुमराह कर रहे हैं और गंदी राजनीति कर रहे हैं बता दें अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश मेघवाल दोनों ही दलित नेता हैं.

अर्जुन मेघवाल की ओर से नहीं आया कोई बयान

हाल में अर्जुन राम मेघवाल को किरेन रिजीजू के स्थान पर विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नियुक्त किया गया है. वह लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक रहे और बाद में वित्त, कॉर्पोरेट मामले, भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम, जल संसाधन, संसदीय मामले और संस्कृति जैसे विभागों को संभालने वाले राज्य मंत्री रहे. हालांकि इन आरोपों को लेकर उनकी ओर से कोई कथन सामने नहीं आया है. राजनीति में आने से पहले अर्जुनराम मेघवाल भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे.

राज्य में बनने जा रही भाजपा की सरकार

भाजपा की घोषणा पत्र समिति की बैठक सोमवार को जयपुर में पार्टी मुख्यालय में हुई जिसमें घोषणा पत्र की तैयारी को लेकर चर्चा हुई. पार्टी प्रवक्ता के अनुसार बैठक में संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने जा रही है और मौजूदा महाभ्रष्ट सरकार को उखाड़ने के लिए जनता तैयार है. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के बीच संकल्प पत्र लेकर जाएगी, जिसमें बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिलाओं पर अत्याचार , बेलगाम अपराध, पेपरलीक, किसानों की कर्जमाफ़ी सहित प्रमुख मुद्दे होंगे.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *