Love Jihad: अंजू के बाद दीपिका ने भी किया धर्म परिवर्तन, कुवैत जाकर बनी नजीरा

Love Jihad: अंजू के बाद दीपिका ने भी किया धर्म परिवर्तन, कुवैत जाकर बनी नजीरा

डूंगरपुर.

राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य डूंगरपुर जिले की दीपिका पाटीदार ने भी अपने प्रेमी इरफान हैदर के साथ कुवैत जाकर धर्म परिवर्तन कर लिया है. दीपिका अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर करीब डेढ़ माह पहले गुपचुप तरीके से कुवैत चली गई थी. पिछले दिनों परिजनों ने सोशल मीडिया में इरफान हैदर के साथ उसकी फोटो देखकर सर्वसमाज के लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर इसकी शिकायत की थी. उसके बाद अब दीपिका ने 4.59 मिनट का टिकटोक वीडियो वायरल कर इस्लाम धर्म कबूल करने की बात कही है. इसके साथ ही उसने अपने पति और ससुर पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं.

दीपिका डूंगरपुर जिले के चितरी थाना इलाके के भेमई की रहने वाली है. दीपिका के लव जिहाद का शिकार होने के बाद उसके परिवार के लोग उसकी घर वापसी की मांग कर रहे हैं. दीपिका के पति ने इसे लेकर 13 जून को चितरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. दीपिका अपने 2 बच्चों को छोड़कर गुजरात के हिम्मतनगर नवाघरा निवासी इरफान हैदर के साथ कुवैत चली गई थी. ससुराल और गांव के लोगों को इसका पता चला तो वे एसपी ऑफिस पहुंचे. उन्होंने इरफान पर दीपिका का ब्रेन वॉश कर धर्म परिवर्तन करवाने के आरोप लगाए थे.

दीपिका ने खुद का नाम दीपिका उर्फ नजीरा बताया

उसके बाद दीपिका पाटीदार का एक टिकटोक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो की शुरुआत दीपिका ने सलावालिक्कूम से की है. वीडियो में दीपिका ने खुद का नाम दीपिका उर्फ नजीरा बताया है. उसने कहा कि मेरे घर छोड़ने के पीछे कई वजह है. मैं वहां बहुत परेशान थी. मेरे साथ 10 बरसों से पता नही क्या क्या हो रहा था. चूंकि मेरे बच्चे हैं इसलिए बर्दाश्त कर रही थी. लेकिन अब बर्दाश्त नहीं हुआ तो ये कदम उठाया है.

Love Story: अंजू के बाद अब राजस्थान की दीपिका इरफान के साथ पहुंची कुवैत, धर्म परिवर्तन किया! सामने आई फोटो

दीपिका ने ससुर पर लगाए कई गंभीर आरोप

दीपिका ने कहा कि मेरे यहां आने के पीछे किसी का कोई हाथ नहीं है. मैं अपनी मर्जी से आई हूं. मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूल किया है. मैं बहुत परेशान हो गई थी. दीपिका ने वीडियो में अपने ससुराल के लोगों ओर ससुर पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. दीपिका ने ससुर पर गलत हरकतें करने, छेड़छाड़ करने, रात के समय उसके कमरे का दरवाजा खटखटाने और गलत टच करने जैसे कई आरोप लगाए हैं. बकौल दीपिका उसने ससुर की इन सभी हरकतों को लेकर पति मुकेश पाटीदार और अपने पिता और परिवार के लोगों को भी कई बार बताया. लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.

6 से 7 बार सुसाइड करने का भी प्रयास किया

पति ने भी जब उसका साथ नहीं दिया तो वह परेशान हो गई. उसने 6 से 7 बार सुसाइड करने का भी प्रयास किया. पति मुकेश को कई बार मुंबई होटल पर अपने साथ ले जाने के लिए भी कहा. लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया. पति ने मुंबई में साथ नहीं जे जाने और मर जाने तक की धमकी दी. इससे वह और ज्यादा परेशान हो गई. पति के साथ उसके पत्नी जैसे रिलेशन भी नहीं थे. इन सब वजहों से परेशान होकर उसने घर छोड़ने का मन बना लिया.

कई लोग फोन कर धमकियां देते हैं

वीडियो में दीपिका ने फोन पर धमकियां मिलने की बात भी कही है. उसने कहा की उसके ससुराल और गांव के लोग उस समय कहां थे जब उसे परेशान किया जा रहा था. उस समय उसकी मदद के लिए कोई नहीं आया. अभी यहां कुवैत में भी कितने ही लोग फोन कर धमकियां देते हैं. जान से मारने की धमकियां देते हैं. इससे परेशान हो गई हूं. मेरे साथ गलत हो रहा था. इसलिए मुझे ये कदम उठाना पड़ा. मुझे मेरे बच्चे मेरी जान से भी प्यारे हैं. उसकी फैमिली को टॉर्चर न किया जाए.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *