हाइलाइट्स
मेवात गैंग के पर्दाफाश
ATM से पैसे निकालकर करते थे ठगी
जयपुर क्राइम ब्रांच ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
जयपुर.
जयपुर पुलिस ने साइबर ठगों की मेवात गैंग का पर्दाफाश किया है. इस हाई प्रोफाइल गैंग के 5 सदस्यों ने हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं. ठगों की टीम राजस्थान के बैंक खाताधारकों के एटीएम ले जाकर दूसरे राज्यों जैसे तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में ठगी करते थे. बदमाश जिन ग्राहकों के एटीएम ले जाते थे, उन्हें 50 प्रतिशत कमीशन देते थे. पिछले 7 सालों के दौरान ठगों की टीम कई नेशनल बैंकों को करोड़ों रुपये का चूना लगा चुकी है, लेकिन ये ठग पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आए हैं.
साइबर ठग एटीएम से ठगी करने के दौरान जो तरीका अपनाते थे वह पुलिस के लिए एकदम नया है. आरोपी सबसे पहले परिचितों के एटीएम कार्ड और पिन नंबर लेते थे जिनका खाता राजस्थान में हो. कार्ड लेकर ये ठगी के लिए ऐसे ग्रामीण इलाके चुनते थे जहां पर सीसीटीवी कैमरे और लाइट की व्यवस्था न हो. वहां के किसी भी एटीएम से कैश निकाल लेते थे. फिर एटीएम धारक को बैंक में शिकायत करने के लिए कहते थे कि पैसे निकालने थे, लेकिन एटीएम के अंदर ही अटक गए. यह शिकायत खाता धारक के फोन से करवाई जाती थी.
आरबीआई के नियम का फायदा उठा कर करते थे ठगी
एटीएम में अटके ट्रांजेक्शन की शिकायत मिलने पर बैंक मैनेजर संबंधित बैंक के मैनेजर को मेल करते थे कि इस ग्राहक के एटीएम से पैसा नहीं निकला है. साइबर ठगों की गैंग इस बात को जानती थी कि बैंक में अटके लेनदेन की जांच में काफी समय लगता है, जबकि आरबीआई के नियमानुसार अटके हुए ट्रांजेक्शन का पैसा 7 दिन के भीतर ग्राहक को वापस लौटाना पड़ता है. बैंक द्वारा जब ग्राहक का पैसा लौटा दिया जाता था तो
ठग
उस रकम को भी खाते से निकलवा देते थे.
ये भी पढ़ें: Google पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करना पड़ा भारी, डाउनलोड करवाया एप, फिर आर्मी के जवान से ठगे 1.70 लाख
ATM के बाहर खड़ा व्यक्ति कर देता था पावर कट
ठग जिस इलाके में एटीएम से पैसे निकालते थे, वहां एटीएम के बाहर एक आदमी को खड़ा कर देते थे. एटीएम के बाहर खड़ा ठग पावर सप्लाई के बटन को अपने हाथ में रखता था. एटीएम के अंदर खड़ा व्यक्ति एटीएम से कैश निकाल के लिए कार्ड लगाता था. जैसे ही कैश बाहर आता एटीएम के बाहर खड़ा आदमी पावर सप्लाई करने वाले स्विच को बंद कर देता था. इस तरीके से एटीएम से कैश भी निकल जाता था और खाते से पैसे भी नहीं कटते थे.
गिरफ्तार किए गए पांचों बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उनकी टीम पिछले 7 सालों से एक्टिव है और गैंग के सदस्य दूसरे राज्यों में ठगी के लिए सूट- बूट पहनकर फ्लाइट से यात्रा करते हैं ताकि पुलिस को उनकी करतूत पर किसी प्रकार का शक पैदा न हो. वहां पहुंचकर ग्रामीण इलाकों में एटीएम सर्च करते थे और ठगी के पैसे निकालकर महंगे होटलों में रुकते थे.
क्राइम ब्रांच की टीम ने पिछले काफी समय से ठगों के फोन नंबर सर्विलांस पर डाल रखे थे. पुलिस को जानकारी मिली कि मेवात गैंग के सदस्य हैदराबाद से जयपुर आ रहे हैं. क्राइम ब्रांच के एडीजी ने टीमें बनाकर एयरपोर्ट पर फ्लाइट से उतरते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एयरपोर्ट थाना पुलिस ने जुबेर खान, लुकमान दीन, सद्दाम खान, मुस्ताक और इलियास को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 75 एटीएम कार्ड 2 लाख 31 हजार रुपए कैश बरामद किए हैं.