त्योहारों में रेलवे रख रहा यात्रियों का ध्यान…बढ़ाई 3 रेलगाड़ियां

त्योहारों में रेलवे रख रहा यात्रियों का ध्यान…बढ़ाई 3 रेलगाड़ियां

निखिल स्वामी/बीकानेर.

रेलवे की ओर से त्यौहारों और अतिरिक्त यात्री भार को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए बेंगलुरु-बीकानेर-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू (2 जोड़ी) और सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू-बाड़मेर-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू स्पेशल रेलसेवाओ का संचालन किया जा रहा है.

कुछ इस तरह से होगा ठहराव

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि बेंगलुरु-बीकानेर-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू स्पेशल रेल सेवा गाडी संख्या 06565, बेंगलुरू-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.11.23 को (01 ट्रिप) बेंगलुरु से 07.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 05.30 बजे बीकानेर पहुॅचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 06566, बीकानेर-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.11.23 को (01 ट्रिप) बीकानेर से 18.00 रवाना होकर दूसरे दिन 15.15 बजे सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू पहुॅचेगी.

यह रेलसेवा मार्ग में यशवंतपुर, तुमकुर, अरसिकेरे, बिरूर, दावणगेरे, हावेरि, हुबली, धारवाड़, बेलगावि, घटप्रभा, मिरज, सांगली, सातारा, पुणे, कल्याण, वसई रोड, सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, मेहसाना, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़, लूनी जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर और नोखा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

इस रेलसेवा में 1 फर्स्ट एसी, 1 फर्स्ट मय थर्ड एसी, 1 सेकंड एसी, 2 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 4 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होंगे.

बेंगलुरु-बीकानेर-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू स्पेशल रेल सेवागाडी संख्या 06567, बेंगलुरू-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.11.23 को (01 ट्रिप) बेंगलुरु से 07.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 05.30 बजे बीकानेर पहुॅचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 06568, बीकानेर-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.11.23 को (01 ट्रिप) बीकानेर से 18.00 रवाना होकर दूसरे दिन 15.15 बजे सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू पहुंचेगी.

यह रेलसेवा मार्ग में यशवंतपुर, तुमकुर, अरसिकेरे, बिरूर, दावणगेरे, हावेरि, हुबली, धारवाड़, बेलगावि, घटप्रभा, मिरज, सांगली, सातारा, पुणे, कल्याण, वसई रोड, सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, मेहसाना, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़, लूनी जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर और नोखा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

इस रेलसेवा में 1 फर्स्ट एसी, 1 फर्स्ट मय थर्ड एसी, 1 सेकंड एसी, 2 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 4 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बो सहित कुल 21 डिब्बे होंगे.

सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू-बाड़मेर-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू स्पेशल रेल सेवागाडी संख्या 06521, सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू-बाड़मेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.11.23 को (01 ट्रिप) सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू से 16.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 13.45 बजे बाड़मेर पहुॅचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 06522, बाड़मेर-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.11.23 को (01 ट्रिप) बाड़मेर से 22.30 रवाना होकर दूसरे दिन 17.30 बजे सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू पहुॅचेगी.

यह रेलसेवा मार्ग में तुमकुर,टिपटूर, अरसिकेरे, बिरूर, दावणगेरे, हावेरि, हुबली, धारवाड़, बेलगावि, घटप्रभा, मिरज, सातारा, पुणे, कल्याण, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, मेहसाना, पाटन, भीलड़ी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालौर, मोकलसर, समदड़ी, बालोतरा और बायतु स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेलसेवा में 15 थर्ड एसी इकोनामी, 2 सेकंड एसी व 2 पावर कार डिब्बो सहित कुल 21 डिब्बे होंगे.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *