हाइलाइट्स
- 1. हाइलाइट्स
- 2. चुटकी वाली रोटी रेसिपी (Chutki Wali Roti Recipe):
- 3. इसे भी पढ़ें: दादी-नानी के हाथों का स्वाद याद दिला देगा चीनी मलाई का पराठा, इस रेसिपी से बनाएं, बच्चे भी बार बार मांगेंगे
- 4. चुटकी वाली रोटी बनाने के लिए सामग्री
- 5. चुटकी वाली रोटी बनाने की विधि
- 6. इसे भी पढ़ें: रेस्टोरेंट जैसे स्वाद के लिए इस तरह बनाएं पालक पनीर, स्पेशल ग्रेवी बढ़ा देगी खाने का ज़ायका, सीखें ईज़ी रेसिपी
राजस्थान ऐतिहासिक धरोहरों के साथ खान-पान के लिए भी फेमस है.
राजस्थान की पारंपरिक चुटकी वाली रोटी को लंच, डिनर में बना सकते हैं.
चुटकी वाली रोटी रेसिपी (Chutki Wali Roti Recipe):
राजस्थान का खान-पान देशभर में काफी लोकप्रिय है. यहां का जायका काफी पसंद किया जाता है. आज हम आपको राजस्थान की पारंपरिक चुटकी वाली रोटी बनाने का तरीका बताएंगे. इस ट्रेडिशनल डिश को बनाना काफी आसान है और इसका टेस्ट लोगों को काफी भाता है.चुटकी वाली रोटी को लंच या डिनर किसी भी वक्त बनाकर खाया जा सकता है. चुटकी वाली रोटी को धीमी आंच पर तैयार किया जाता है. इस रोटी में कुरकुरापन बढ़ाने के लिए इसे घी के साथ पकाया जाता है. चुटकी वाली रोटी सामान्य रोटी के मुकाबले थोड़ी मोटी होती है.
आप अगर अलग-अलग फूड को खाना पसंद करते हैं और नई डिशेस को ट्राई करने से गुरेज नहीं करते हैं तो इस बार राजस्थानी चुटकी वाली रोटी को बनाकर खा सकते हैं. आइए जानते हैं चुटकी वाली रोटी बनाने का आसान तरीका.
इसे भी पढ़ें: दादी-नानी के हाथों का स्वाद याद दिला देगा चीनी मलाई का पराठा, इस रेसिपी से बनाएं, बच्चे भी बार बार मांगेंगे
चुटकी वाली रोटी बनाने के लिए सामग्री
गेहूं का आटा – 1 कप
जीरा – 1/2 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून
हरी मिर्च कटी – 1 टी स्पून
अदरक कसा हुआ – 1/2 टी स्पून
हींग – 1 चुटकी
देसी घी – जरूरत के मुताबिक
नमक – स्वादानुसार
चुटकी वाली रोटी बनाने की विधि
स्वाद से भरी चुटकी रोटी बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल में आटा डालें. अब आटे में चुटकीभर नमक, आधा चुटकी हींग, अदरक कसा हुआ और थोड़ा सा घी डालकर अच्छी तरह से मिलाएं. इसके बाद थोड़ा-थोड़ा कर पानी डालते हुए आटा गूंथ लें. आटा गूंथने के बाद उसे ढककर 10 मिनट के लिए अलग रख दें. तय समय के बाद आटा दोबारा लें और उसे एक बार और गूंथें. इसके बाद आटे की थोड़ी बड़ी-बड़ी लोइयां तोड़ लें.
अब एक लोई लें और उसकी मोटी रोटी बेल लें. इसके बाद रोटी के ऊपरी हिस्से पर एक चम्मच देसी घी डालकर उसे चारों ओर ठीक ढंग से फैला दें. इसके बाद घी के ऊपर जीरा, लाल मिर्च पाउडर और हरी मिर्च के कुछ टुकड़े डाल दें. इसके बाद रोटी को रोल कर लें. रोल करने के बाद दोबारा एक तरफ से पकड़कर रोटी को रोल करें. इसके बाद तैयार लोई को दबाएं और दोबारा बेलें.
इसे भी पढ़ें: रेस्टोरेंट जैसे स्वाद के लिए इस तरह बनाएं पालक पनीर, स्पेशल ग्रेवी बढ़ा देगी खाने का ज़ायका, सीखें ईज़ी रेसिपी
रोटी बेलने के बाद एक नॉनस्टिक तवा मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रखें. जब तवा गर्म हो जाए तो उस पर तैयार की रोटी डालें और रोटी के ऊपरी हिस्से पर चुटकी से दबाते हुए निशान बनाते जाएं और सिकने दें. कुछ देर बाद रोटी के किनारों पर देसी घी डालें और रोटी पलट दें. अब रोटी के ऊपरी हिस्से पर थोड़ा सा घी लगाकर दोबारा पलटें और ऊपर आए हिस्से पर घी लगाएं. रोटी को कुरकुरा और डार्क ब्राउन होने तक सेकें. इसके बाद चुटकी वाली रोटी प्लेट में उतार लें. इसी तरह बाकी लोइयों से भी चुटकी वाली रोटी तैयार कर लें. चुटकी वाली रोटी को सब्जी के साथ सर्व कर सकते हैं.