SSC CGL Inspector Salary: ग्रेजुएशन के बाद SSC CGL की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बीच इनकम टैक्स, कस्टम और एक्साइज में इंस्पेक्टर की नौकरी (Sarkari Naukri) काफी पसंद किया जाता है. इस नौकरी (job) में मिलने वाली सैलरी और इसके रुतबा की वजह से युवाओं के बीच यह पद काफी फेमस है. हर साल लाखों उम्मीदवार SSC CGL भर्ती परीक्षा के लिए शामिल होते हैं. यह भर्ती परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाती है. SSC CGL के माध्यम से भर्ती होने के बाद काम करने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ इन डायरेक्ट टैक्स और कस्टम सबसे पसंदीदा संगठनों में से एक है. CBIC के अंतर्गत 3 पद हैं, जो इन डायरेक्ट टैक्स के संग्रह के लिए जिम्मेदार हैं. लेवल 7 पर CBIC में SSC CGL इनकम टैक्स बनने के लिए आप निम्नलिखित पदों में से चुन सकते हैं:
1. इंस्पेक्टर (एग्जामिनर)
2. इंस्पेक्टर (सेंट्रल एक्साइज)
3. इंस्पेक्टर (प्रिवेंटिव ऑफिसर)
SSC CGL Inspector Salary स्ट्रक्चर
SSC CGL इनकम टैक्स इंस्पेक्टर का पद लेवल 7 के तहत एक ग्रुप B की नौकरी है. इसमें चयन होने वाले उम्मीदवारों को 44900 से 142400 रुपये के वेतनमान मिलता है. वेतन पोस्टिंग के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं. CBIC में इंस्पेक्टर बनने के बाद कुल वेतन लगभग नीचे दिए गए अनुसार हो सकता है.
पदों का वेतन लेवल | पे लेवल 7 |
पे स्केल | 44900 से 142400 रुपये |
ग्रेड पे | 4600 रुपये |
बेसिक पे | 44900 रुपये |
एचआरए (शहर के आधार पर) | X सिटी (24%) 10,776 Y सिटी (16%) 7,184 Z सिटी (8%) 3,592 |
डीए (वर्तमान- 42%) | 18,858 रुपये |
यात्रा भत्ता | |
ग्रॉस सैलरी रेंज | X सिटी 66,909 Y सिटी 63,317 Z सिटी 57,925 |
SSC CGL इंस्पेक्टर (एग्जामिनर)
तेजी से पदोन्नति, सीमा शुल्क विभाग में काम करने से परिवार को गर्व होता है क्योंकि आप टैक्स एकत्र करके देश की भलाई के लिए काम कर रहे हैं. एक SSC CGL Inspector (एग्जामिनर) का मुख्य कर्तव्य (ज्वाइनिंग के समय दी गई पुस्तिका के अनुसार) मंजूरी देना है, उसके पास माल तक पहुंचने और उसकी जांच करने का पावर है. नमूने लेने का पावर, उस कार्गो की जांच करने का पावर है, जिसे आयात या निर्यात करने की आवश्यकता है. सामान की जांच करने के बाद एग्जामिनर को लिस्ट तैयार करने, जब्त किए गए सामान के बाजार मूल्यों की जांच करने, आम तौर पर या विशेष रूप से सामान की लोडिंग और अनलोडिंग, सामान को एक सीमा शुल्क क्षेत्र से दूसरे तक ले जाने (विशेषकर सोने और अन्य कीमती सामग्री के मामले में) की आवश्यकता होती है. इसके अलावा एग्जामिनर को सामान की नीलामी में अधिकारियों की मदद करने की भी आवश्यकता होती है.
SSC CGL इंस्पेक्टर (सेंट्रल एक्साइज)
केंद्रीय उत्पाद शुल्क उन वस्तुओं पर लगाया जाने वाला एक अप्रत्यक्ष कर है, जो भारत में निर्मित होती हैं और घरेलू उपभोग के लिए होती हैं. एक एक्साइज इंस्पेक्टर को टैक्स निर्धारण (केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सेवा कर में वृद्धि, कर चोरी का पता लगाने से संबंधित कार्य) या गैर-मूल्यांकन (लिपिकीय प्रकार की नौकरी) में से किसी एक में तैनात किया जा सकता है. प्रशासनिक कारणों से क्षेत्र को रेंज में विभाजित किया गया है.
प्रत्येक रेंज का नेतृत्व एक सुपरिटेंडेंट करता है, जिसे ‘रेंज अधिकारी’ के रूप में नामित किया जाता है. प्रत्येक रेंज अधिकारी के प्रभार में दो से चार इंस्पेक्टर होते हैं. प्रत्येक इंस्पेक्टर एक निश्चित संख्या में इकाइयों का प्रभारी होता है, जो रेंज से रेंज में भिन्न होती है.
केवल उत्पाद शुल्क और सेवा कर ही उत्पाद शुल्क के अंतर्गत आते हैं, लेकिन कुछ स्थानों पर जहां एग्जामिनर और प्रिवेंटिव ऑफिसर्स की कमी है, वहां एक्साइज इंस्पेक्टर एक इनके काम को संभालते हैं और एक कस्टम अधिकारी की तरह काम करते हैं. पहली पदोन्नति सुपरिटेंडेंट के पद पर होती है, जो राजपत्रित पद है. मौजूदा नियमों के मुताबिक 8 साल की सेवा के बाद आप प्रमोशन के योग्य होंगे, लेकिन इसे 3 साल करने का प्रस्ताव है.
सुपरिटेंडेंट (समूह-बी राजपत्रित)
असिस्टेंट कमिश्नर (समूह ए-आईआरएस)
डिप्टी कमिश्नर
ज्वाइंट कमिश्नर
एडिशनल कमिश्नर
कमिश्नर
SSC CGL इंस्पेक्टर (प्रिवेंटिव ऑफिसर)
CBIC के तहत इंस्पेक्टर (प्रिवेंटिव ऑफिसर) को एक साहसिक और व्यापक रूप से वर्गीकृत नौकरी माना जाता है. प्रिवेंटिव ऑफिसर विभाग के मूल्यांकनकर्ताओं/ग्राहकों के साथ बातचीत करने वाले पहले व्यक्ति हैं. यह एक समान पद है जो इसे CGL का सबसे आकर्षक अधिकारी बनाता है क्योंकि वर्दी सफेद है (भारतीय नौसेना के अधिकारियों के समान) जिसमें छाती पर अशोक स्तंभ और कंधों पर 2 पीली पट्टियां होती हैं. नियमित रूप से ड्यूटी के दौरान वर्दी पहननी होती है. सामाजिक मान्यता भी बहुत अधिक है और इसे एक हाई-प्रोफ़ाइल नौकरी माना जा सकता है क्योंकि आपको विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों और प्रमुख समुद्री बंदरगाहों पर तैनात किया जाता है.
ये भी पढ़ें…
बीएसएफ ने जारी किया ग्रुप B और C का एडमिट कार्ड, इस दिन होगी परीक्षा
CPWD, BRO और टेक्निकल इंटेलिजेंस एजेंसी में नौकरी पाने का मौका, ग्रेजुएट करें आवेदन