G-20 के लिए किसने तैयार किए हैं सोने-चांदी के बर्तन? दुनिया भर में VVIP क्लाइंट

G-20 के लिए किसने तैयार किए हैं सोने-चांदी के बर्तन? दुनिया भर में VVIP क्लाइंट

भारत G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है. 9 और 10 सितंबर को दुनिया के तमाम ताकतवर नेता राजधानी दिल्ली में जुटेंगे. मेहमानों को दिल्ली के ताज होटल से लेकर लीला पैलेस (Leela Palace, Delhi) , शांगरी ला और मौर्य जैसे फाइव स्टार होटलों में ठहराया जाएगा, जहां आव भगत की खास व्यवस्था की गई है.

कौन कहां रुकेगा?

अमेरिकी राष्ट्रपति आईटीसी मौर्य में रुकेंगे. राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके स्टाफ के लिए यहां 400 कमरे बुक हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक होटल शांगरी ला में ठहरेंगे. सुनक PM बनने के बाद भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर आ रहे हैं. इसी तरह, चीनी पीएम ली कियांग और उनका स्टाफ ताज होटल में ठहरेगा. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ‘द ललित’ में ठहरेंगे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज इंपीरियल होटल में रुकेंगे.

मेहमानों के लिए सोने-चांदी के खास 15000 बर्तन:

इन फाइव स्टार होटलों में मेहमानों के लिए एक से बढ़कर एक आलीशान और लजीज खान-पान की व्यवस्था तो की ही गई है, लेकिन उन्हें खाना जिन बर्तनों में परोसा जाएगा वह भी खास है. राष्ट्राध्यक्षों और मेहमानों के लिए खासतौर से सोने और चांदी के बर्तन तैयार करवाए गए हैं, जो भारतीय इतिहास, कला और विरासत से प्रेरित हैं.

G20 के लिए 15000 से ज्यादा चांदी के बर्तन तैयार किए गए हैं. ज्यादातर बर्तनों का बेस स्टील और पीतल का है और ऊपर चांदी की खूबसूरत कोटिंग की गई है. इसी तरह ग्लास, चम्मच और कटलरी जैसी चीजों पर सोने की कोटिंग की गई है.

मेहमानों को सोने और चांदी के बर्तनों में खाना परोसा जाएगा.

किसने तैयार किये हैं ये बर्तन?

इन बर्तनों को जिस कंपनी ने तैयार किया है, उसका नाम है आइरिस, जयपुर (Iris Jaipur). यह कंपनी सालों से लग्जरी और लैविश मेटलवेयर तैयार करती आ रही है. कंपनी के मालिक राजीव पाबुवाल और उनके बेटे लक्ष्य पाबुवाल हैं. Iris Jaipur के मुताबिक G-20 के लिए बर्तनों को तैयार करने में करीबन 50 हजार घंटे लगे. जयपुर के अलावा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और दूसरे शहरों के कारीगरों ने बर्तनों को तैयार किया है. बर्तनों पर खासतौर से भारत के समृद्ध विरासत की नक्काशी की गई है. इसके अलावा अलग-अलग तरह के फूल, पशु-पक्षियों के चित्र भी बने हैं.

G 20 Guest List, G 20 Security, G 20 Countries
बर्तन का बेस पीतल और स्टील का है. उपर सोने-चांदी की कोटिंग की गई है.

बिजनेसमैन से लेकर तमाम VVIP हैं क्लाइंट:

आइरिस, जयपुर (Iris Jaipur), दुनिया भर में अपने हैंडमेड मेटलवेयर के लिए मशहूर है. कंपनी सोने-चांदी के डिनर सेट, कटलरी, ट्रे, केक स्टैंड जैसी चीजें बनाती है. साथ ही लग्जरी डेकोर, जैसे- शावर फिटिंग, टेबल लैंप, बार काउंटर और गिफ्टिंग आइटम भी तैयार करती है. द प्रिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत समेत दुनिया भर के तमाम नामी बिजनेसमैन, दूसरे सेलिब्रिटीज और VVIP, आइरिस के क्लाइंट हैं.

फाइव स्टार होटल, रिसॉर्ट से लेकर दूसरे प्रतिष्ठानों को भी Iris सेवा देता है. भारत की बात करें तो यहां रामबाग पैलेस, जय महल पैलेस, सिटी पैलेस, लीला पैलेस से लेकर तमाम लैविश प्रॉपर्टीज में आइरिस के बर्तन वगैरह ही इस्तेमाल किये जाते हैं.

G 20 dates, what is G 20
सारे बर्तन जयपुर की एक कंपनी ने तैयार किये हैं.

कैटरीना-विकी कौशल की शादी भी इन्हीं के हवाले थी:

बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल और कैटरीना कैफ की शादी में भी आइरिस, जयपुर (Iris Jaipur) ने ही बर्तन से लेकर कटलरी तक सप्लाई की थी. शादी में मेहमानों के स्वागत के लिए आइरिस के खास हैंड क्राफ्टेड ट्रे सेट, बाउल और दूसरी चीजें इस्तेमाल की गई थीं. आइरिस ने मकराना मार्बल से, राधा-कृष्ण और भगवान धनवंतरी की एक खास प्रतिमा भी तैयार की थी, जिसे मुख्य द्वार (मेन एंट्रेस) पर रखा गया था.

hindi.news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *